Loading election data...

राम -जानकी पथ के अधिग्रहण क्षेत्र में आया मंदिर, प्रदर्शन

राम -जानकी पथ निर्माण क्षेत्र में सीवान सदर प्रखंड के श्यामपुर- भंटा पोखर गांव के पंचमुखी शिव मंदिर और राम जानकी मंदिर का जमीन आने से ग्रामीणों में आक्रोश है. मंदिर को बचाने के लिये अब ग्रामीणों द्वारा आंदोलन का एलान किया गया है. इसके लिये ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर आगे की रणनीति तय करने का एलान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:01 PM

संवाददाता, सीवान. राम -जानकी पथ निर्माण क्षेत्र में सीवान सदर प्रखंड के श्यामपुर- भंटा पोखर गांव के पंचमुखी शिव मंदिर और राम जानकी मंदिर का जमीन आने से ग्रामीणों में आक्रोश है. मंदिर को बचाने के लिये अब ग्रामीणों द्वारा आंदोलन का एलान किया गया है. इसके लिये ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर आगे की रणनीति तय करने का एलान किया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां का मंदिर 25 गांवों का प्रमुख पूजा स्थल है. मंदिर को बचाने के लिए सभी लोगों ने शपथ ली है. मौके पर सभा सिंह, शैलेश कुमार सिंह, महेश कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, जयराम सिंह, विजय सिंह, पंचदेव सिंह, नन्दलाल प्रसाद, अवधेश मिश्रा, अंकुल पांडेय, विवेकानंद पांडेय, श्याम जी पांडेय, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, यशवंत सिंह, बबलू शर्मा, राजू साह, वेद प्रकाश पांडेय, अभिनव श्रीवास्तव मौजूद थे. रामजानकी पथ के भुगतान के लिए घर घर जायेंगे सीओ सीवान. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने राम जानकी पथ परियोजना के लिए चल रही भू- अर्जन के प्रक्रिया की समीक्षा की . बैठक में भू- अर्जन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. संबंधित अंचल पदाधिकारी को भू-अर्जन से संबंधित भू-धारकों व रैयत के घर पर जाकर भुगतान से संबंधित कार्य को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. इस कार्य के लिए घर-घर जाकर संपर्क करने का निर्देश दिया गया. इस महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण कार्य हेतु भू-अर्जन कार्यालय को विशेष कैंप लगाकर दावा का निपटारा करने का निर्देश डीएम ने दिया. बैठक में सभी अंचल अधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version