राम -जानकी पथ के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

जिला पदाधिकारी सिवान की अध्यक्षता में राम-जानकी पथ के सिवान- गुठनी खंड में संबंधित कार्यकारी निर्माण एजेंसी के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य एवं भू अर्जन कार्य के अद्यतन स्थिति से संबंधित शुक्रवार को जिला सभागार में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई. जिला पदाधिकारी ने बताया कि राम जानकी पथ का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किया जाना है. उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:45 PM

संवाददाता. सीवान. जिला पदाधिकारी सिवान की अध्यक्षता में राम-जानकी पथ के सिवान- गुठनी खंड में संबंधित कार्यकारी निर्माण एजेंसी के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य एवं भू अर्जन कार्य के अद्यतन स्थिति से संबंधित शुक्रवार को जिला सभागार में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई. जिला पदाधिकारी ने बताया कि राम जानकी पथ का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किया जाना है. उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. राम- जानकी पथ के निर्माण कार्य के उपरांत जिला के विकास को नया आयाम मिलने की बात भी बतायी गयी. गुठनी खंड से संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों को इस संबंध में भूअर्जन की कार्रवाई को तेज करने, भू- अर्जन के एवज में मुआवजा हेतु आवेदन कैंप के माध्यम से प्राप्त करने का निर्देश दिया. ताकि रैय्यतों को आसानी से मुआवजा राशि प्राप्त करने में सहायता मिल सके. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि रैय्यतों के द्वारा मुआवजा हेतु दिये गए आवेदनों पर शीघ्रता से अग्रतर कार्रवाई करते हुए मुआवजा की राशि रैय्यतों के खाता में हस्तांतरित करने, संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों को सिवान- गुठनी खंड के रास्ते में आने वाले सभी सरकारी भवनों को अन्यत्र बनवाने हेतु भूमि चयन कर प्रस्ताव अविलंब भेजने, सिवान-गुठनी खंड में आने वाले बिजली के ट्रांसमिशन लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी सिवान, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सिवान, सदर, संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी एवं निर्माण कार्य से संबंधित कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version