रामनवमी पर 365 मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

सीवान: शहर से लेकर गांव तक रामनवमी के मौके पर 17 अप्रैल को श्रीराम शोभायात्रा निकलेगी. बुधवार को शहर के गांधी मैदान से 11 बजे श्रीराम शोभायात्रा निकाली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:20 PM

सीवान: शहर से लेकर गांव तक रामनवमी के मौके पर 17 अप्रैल को श्रीराम शोभायात्रा निकलेगी. बुधवार को शहर के गांधी मैदान से 11 बजे श्रीराम शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा कचहरी कैंपस, जेपी चौक, नया बाजार, बबुनिया मोड़, तेलहट्टा बाजार के रास्ते पूरे शहर को भ्रमण करेंगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर से सभी तैयारियां को पूरी कर ली है. शहर में 75 स्थानों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. साथ ही पूरे जिले में 365 मजिस्ट्रेट , पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा दो ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से हर गतिविधियों को भी कैद की जायेगी. प्रशासन ने साफ कह दिया है कि जुलूस में डीजे के प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा और कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. रामनवमी पर्व को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने सोमवार को संयुक्त आदेश जारी किया. नोडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग को निर्देश दिया गया है कि सुनिश्चित करेंगे कि जुलूस के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लघन न हों. बताया गया है कि शोभा यात्रा को देखते हुए शहर में बड़ी मस्जिद के समीप प्रशासनिक कैंप बनाया गया है. रामनवमी के मौके पर निकलने वाले शोभा यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में चार भ्रमणशील गश्ती दंडाधिकारी और चार पैदल गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की है. रामनवमी जुलूस में फूहड़ डांस, उत्तेजक होडिंग एवं अन्य प्रदर्शनी किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा. वहीं शोभा यात्रा को देखते हुए अंबेडकर भवन परिसर में बने भवन में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष नंबर 06154-242000 है.

Next Article

Exit mobile version