राशन दुकानों में लटका ताला, लाभुकों को होने लगी परेशानी
जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से लाभुकों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें सरकारी राशन नहीं मिल रहा है. राशन वितरण कार्य पूरी तरह ठप है. महाराजगंज प्रखंड के 99 जन वितरण प्रणाली दुकानों में ताले लटक गये हैं. सरकारी अनाज नहीं बांटे जाने से लाभुक की चिंता बढ़ने लगी है
संवाददाता, महाराजगंज. जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से लाभुकों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें सरकारी राशन नहीं मिल रहा है. राशन वितरण कार्य पूरी तरह ठप है. महाराजगंज प्रखंड के 99 जन वितरण प्रणाली दुकानों में ताले लटक गये हैं. सरकारी अनाज नहीं बांटे जाने से लाभुक की चिंता बढ़ने लगी है.रिसौरा गांव के अजय कुमार ने बताया कि घर में पहले का जितना राशन था, खत्म हो गया है. सोमवार से बाजार से खरीदकर काम चला रहे हैं. अगर हड़ताल ज्यादा दिनों तक रही, तो परेशानी और बढ़ सकती है. जिन घर में परिवार के सदस्यों की संख्या ज्यादा है, वह ज्यादा परेशान दिख रहे हैं. कुछ पीडीएस दुकानदरों ने गोदाम से फरवरी माह के राशन का उठाव किये हैं उसमें से कुछ दुकानदार राशन का वितरण कर रहे हैं तो कुछ नहीं कर सके हैं. जो दुकानदार राशन का वितरण लाभुकों के बीच नहीं कर रहे हैं .उन दुकानदारों का कहना है कि जबतक सरकार व विभाग हमारी मांगें पूरी नहीं करती है, तबतक हमलोग उपभोक्ताओं के बीच अनाज का वितरण नहीं करेंगे. उ प्रखंड में एक लाख 32 हजार 659 लोगों के पास राशन कार्ड हैं.जिसमें लगभग 2 लाख, 13 हजार 232 लाभुक हैं. लाभुक सत्येन्द्र राम, सुरेन्द्र बिन्द, महेन्द्र गोंड, सुनिता देवी, बहादुर शर्मा, रमेश बैठा व अनिल प्रसाद ने बताया कि फरवरी का राशन नहीं मिलने के कारण घर का अनाज खत्म हो गया है. हमलोग रोज कमाने-खाने वाले मजदूर वर्ग के लोग हैं. हर रोज कमाने के बाद खाने की सामग्री का प्रबंध करते हैं. सरकारी राशन भोजन के लिए बहुत बड़ा सहारा है. लेकिन, इस माह में अभी तक राशन नहीं मिला है. राशन बांटने वाली दुकान बंद है. क्या कहते हैं एमओ महाराजगंज प्रखंड में 99 पीडीएस दुकानदार है, जिसमें कुछ पीडीएस दुकानदार हड़ताल पर हैं. जो दुकानदार हड़ताल पर नहीं है वह राशन का वितरण कर रहे हैं, जो हड़ताल पर हैं उनकी सूचना खाद्य आपूर्ति विभाग को दे दी गयी है. विभाग से जो निर्देश प्राप्त होगा, उसके तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी रंजन कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, महाराजगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है