राष्ट्रीय लोक अदालत में 1046 मामलों का हुआ निबटारा
सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1046 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें कोर्ट केस से जुड़े 467 मामले निष्पादन किए गए. जिसमें फौजदारी के 449 मामले शामिल थे.इसके अलावा पारिवारिक के 14 एवं मोटर दुर्घटना के भी चार मामलों का निष्पादन किया गया. बैंकों से जुड़े कल 465 मामलों का निष्पादन किया गया तथा समझौता राशि 1.78 करोड़ का निर्धारण लक्ष्य प्राप्त किया
संवाददाता,सीवान. सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1046 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें कोर्ट केस से जुड़े 467 मामले निष्पादन किए गए. जिसमें फौजदारी के 449 मामले शामिल थे.इसके अलावा पारिवारिक के 14 एवं मोटर दुर्घटना के भी चार मामलों का निष्पादन किया गया. बैंकों से जुड़े कल 465 मामलों का निष्पादन किया गया तथा समझौता राशि 1.78 करोड़ का निर्धारण लक्ष्य प्राप्त किया गया. इस बार ग्राम कचहरी के 105 मामले भी निष्पादित किए गये. लोक अदालत को लेकर 13 न्यायिक पीठ बनाये गये थे. विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला व सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह एवं प्राधिकार के सचिव सुनील सिंह ने स्वयं 13 न्याय पीठों का निरीक्षण किया व मामलों के निष्पादन में अपना सुझाव प्रदान किया. न्यायिक पीठ में अपर जिला न्यायाधीश विजय कृष्ण सिंह, उमाशंकर, मनीष पांडे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार, रवि कुमार, मनोज कुमार, बबीता सिंह के अलावा एसडीजेएम सुरभि सिंघानिया, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष राय, अजय कुमार मिश्र, आशुतोष गौतम व अभिषेक कुमार की उपस्थिति में मामलों का निस्तारण किया गया. न्यायिक पदाधिकारी के सहयोग के लिए पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, बृजेश कुमार दुबे, मोहम्मद कलीमुल्लाह, उत्तम कुमार सिंह, गणेश राम, ईश्वर चंद्र, महाराज कुमार, राजीव रंजन, संगीता सिंह, राजकुमारी देवी मौजूद रहीं. निष्पादन के पश्चात जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने सभी कर्मचारियों समेत आयोजन में लगे लोगों को साधुवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है