रास्ते के विवाद को प्रशासन ने सुलझाया

सिसवन.प्रखंड के घुरघाट पंचायत के भगवानपुर गांव में सोमवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी के जुलूस के रास्ते को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गयी. एक तरफ एक पक्ष भगवानपुर गांव से होकर जुलूस निकालने के लिए अड़ गया.वहीं दूसरा पक्ष मुखर होकर उस रास्ते जुलुस नहीं निकालने देने के जिद पर अड़ गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 8:52 PM
an image

संवाददाता,सिसवन.प्रखंड के घुरघाट पंचायत के भगवानपुर गांव में सोमवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी के जुलूस के रास्ते को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गयी. एक तरफ एक पक्ष भगवानपुर गांव से होकर जुलूस निकालने के लिए अड़ गया.वहीं दूसरा पक्ष मुखर होकर उस रास्ते जुलुस नहीं निकालने देने के जिद पर अड़ गया .इस रास्ते जुलूस निकालने के विरोध में महिलायें भी सड़क पर उतर आईं.जिसके चलते ढाई घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही.आखिरकार प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस संपन्न हो गया. बताया जाता है कि सुबह करीब 11:30 बजे सैकड़ों लोग भगवानपुर गांव के रास्ते डीजे लेकर जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे, तो मोहल्ले वालों ने नई परंपरा बताते हुए विरोध शुरु कर दिया .विरोध करनेवालों का कहना था कि पहले कभी भी इस रास्ते जुलूस नहीं जाता था, लेकिन इस बार जानबूझकर नई परंपरा डाली जा रही है. वहीं जुलूस ले जाने का इस मोहल्ले से यही एक मात्र रास्ता होने की बात कह ये लोग भी अड़ गये. एसडीओ और एसडीपीओ ने मामले को सुलझाया दो पक्षाें में तनाव की सूचना पाकर सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार, चैनपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों ओर की भीड़ के बीच दीवार बन दोनों पक्ष को समझाने बुझाने लगे ,लेकिन दोनों पक्ष अपने-अपने जिद पर अड़ा रहा. पुलिस लगातार वीडियोग्राफी भी करती रही ताकि कोई गड़बड़ी करे तो उसे चिह्नित किया जा सके.सूचना पर एसडीओ सुनील कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच उपजे विवाद को लेकर दोनों पक्ष के साथ बैठक की.पूछा कि पूर्व में इस मार्ग से कभी कोई जुलूस गया है सबने जवाब दिया नही. फिर एसडीपीओ ने जुलूस के लिए लाइसेंस व रूट की बात स्थानीय थानाध्यक्ष से पूछी तो थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जुलूस के लिए कोई लाइसेंस नहीं लिया गया है. बोले थानाध्यक्ष अंजुमन जुलूस के रास्ते को लेकर विवाद था. इसे देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व मे दोनों पक्ष के साथ बैठक कर मामले को सुलझा दिया गया,अब कोई विवाद नहीं है. राकेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष सिसवन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version