माल गोदाम के पास रेल लाइन का टूटा फ्लेंजा, परिचालन बाधित

गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे सीवान जंक्शन के पूर्वी रेलवे यार्ड स्थित माल गोदाम के सामने आरइ पोल संख्या संख्या 387/24-26 पर डाउन लाइन के ज्वाइंट का फ्लेंजा टूट जाने से गुजर रही मालगाड़ी को की-मैन द्वारा अचानक झंडी दिखाकर रोका गया. की-मैन की सतर्कता के कारण कोई दुर्घटना नहीं हुई. सूचना मिलते ही रेल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा कॉशन पर मालगाड़ी को लगभग आठ बजे आगे के लिए रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:44 PM
an image

सीवान. गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे सीवान जंक्शन के पूर्वी रेलवे यार्ड स्थित माल गोदाम के सामने आरइ पोल संख्या संख्या 387/24-26 पर डाउन लाइन के ज्वाइंट का फ्लेंजा टूट जाने से गुजर रही मालगाड़ी को की-मैन द्वारा अचानक झंडी दिखाकर रोका गया. की-मैन की सतर्कता के कारण कोई दुर्घटना नहीं हुई. सूचना मिलते ही रेल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा कॉशन पर मालगाड़ी को लगभग आठ बजे आगे के लिए रवाना किया. रेल ज्वाइंट का फ्लेंजा टूट जाने के कारण डाउन लाइन से अपराह्न 2:30 बजे तक कॉशन पर ट्रेनों का परिचालन किया गया. लाइन की मरम्मत करने के लिए कंट्रोल द्वारा 2:30 से 15:50 तक डाउन लाइन का ब्लॉक दिया गया. ब्लॉक मिलने के बाद रेल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी रेल लाइन की मरम्मत करने में जुट गये. स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह में मालगोदाम के समीप डाउन लाइन में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण डाउन लाइन से कॉशन पर ट्रेनों का परिचालन किया गया है. लाइन को ठीक करने के लिए ब्लॉक मिला है. इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लाइन की मरम्मत की जा रही है. लाइन की मरम्मत किये जाने के बाद डाउन लाइन से सामान्य रूप से ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version