उच्च श्रेणी महिला प्रतीक्षालय बंद होने से रेलयात्री परेशान
सीवान जंक्शन पर यात्रियों के लिए उच्च श्रेणी महिला और पुरुष प्रतीक्षालय बनाया गया है, ताकि ट्रेन लेट होने या ट्रेन से थके हुए उतरने वाले यात्री इसमें बैठ कर विश्राम कर सके. लेकिन, तकरीबन चार महीने से महिला उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय बंद है, जिससे महिला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सीवान
जंक्शन पर यात्रियों के लिए उच्च श्रेणी महिला और पुरुष प्रतीक्षालय बनाया गया है, ताकि ट्रेन लेट होने या ट्रेन से थके हुए उतरने वाले यात्री इसमें बैठ कर विश्राम कर सके. लेकिन, तकरीबन चार महीने से महिला उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय बंद है, जिससे महिला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अमृत भारत योजना के तहत स्थानीय जंक्शन पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है, जिसमें उच्च श्रेणी महिला प्रतीक्षालय को भी मॉडल प्रतीक्षालय बनाया गया, जहां महिला प्रतीक्षालय का सारा कार्य पूरा कर लिया गया है. इसको लेकर जनवरी महीने में ही उस प्रतीक्षालय को बंद कर दिया गया, लेकिन अब उसका कार्य पूरा जाने के बावजूद उसे खोला नहीं जा रहा है. विभागीय निर्देश के बाद महिला और पुरुष यात्रियों को एक ही प्रतीक्षालय में बैठाया जा रहा है, जिससे प्रतिदिन विवाद हो रहा है. महिला यात्रियों का विवाद स्थानीय पदाधिकारियों को सुलझाना पड़ रहा है. इस संबंध में आइओडब्ल्यू उमेश सिंह ने बताया कि महिला प्रतीक्षालय का सौंदर्यीकरण का कार्य होना था, जो पूरा कर लिया गया है. पोस्टर-बैनर लगाना बाकी है, जिसके बाद प्रतीक्षालय को खोल दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है