संवाददाता बड़हरिया. थाना क्षेत्र के चुलाईहाता गांव में बुधवार की शाम छह बजे कार सवार बदमाशों ने उप प्रमुख वकील अहमद पर गोली चला दी. इसमें वे बाल-बाल बच गये.मौके से ही ग्रामीणों ने चार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.सभी गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. इस मामले में वकील का कहना है कि काले रंग की कार पर सवार अपराधियों ने बुधवार की शाम 6 बजे हत्या के नीयत से मेरे ऊपर फायरिंग की. मैं अपने दरवाजे पर बैठे हुए था. तभी अपराधियों ने गोली चलाते हुए कहा कि तुमने रंगदारी नहीं दिया है. इसके बाद फायरिंग कर भागने लगे. जिन्हें ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया.उन्होंने कहा है कि एक गोली उनके पुत्र निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सोहराब अहमद सिद्ददी की के बगल से गुजर गई. उसने पुलिस को बताया कि इनमें गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के लोहार पट्टी गांव के नदीम अहमद, बड़हरिया थाना क्षेत्र के झखाड़ी हाता के आमिर खान उर्फ रंगदार बिहारी शाहरुख मियां, राजा खान व गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के संवरेजी गांव के एहसान खान शामिल है. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है