रेडक्रॉस के पदाधिकारियों के चुनाव का रास्ता हुआ साफ

ड क्रॉस सोसाइटी सीवान शाखा के चुनाव में नामांकन करने वाले सभी 43 सदस्यों को प्रबंध समिति का सदस्य बनाये जाने के आदेश को चुनौती देने वाले रिट याचिका को पटना उच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है. सोसाइटी के निवर्तमान सचिव रत्नेश कुमार ने सीवान उप विकास आयुक्त के द्वारा रेडक्रॉस चुनाव में नामांकन करने वाले सभी 43 सदस्यों को प्रबंध समिति का सदस्य बनाए जाने के आदेश की चुनौती उच्च न्यायालय में दी गयी.रिट याचिका के खारिज होने के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी सीवान शाखा के अगले कार्यकाल के लिए सचिव,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:35 PM

सीवान. रेड क्रॉस सोसाइटी सीवान शाखा के चुनाव में नामांकन करने वाले सभी 43 सदस्यों को प्रबंध समिति का सदस्य बनाये जाने के आदेश को चुनौती देने वाले रिट याचिका को पटना उच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है. सोसाइटी के निवर्तमान सचिव रत्नेश कुमार ने सीवान उप विकास आयुक्त के द्वारा रेडक्रॉस चुनाव में नामांकन करने वाले सभी 43 सदस्यों को प्रबंध समिति का सदस्य बनाए जाने के आदेश की चुनौती उच्च न्यायालय में दी गयी.रिट याचिका के खारिज होने के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी सीवान शाखा के अगले कार्यकाल के लिए सचिव,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है.20 अगस्त 2023 को भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी सीवान के आगामी कार्यकाल के लिए प्रबंध निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान 43 उम्मीदवारों ने प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए नामांकन किया.इन सभी उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचित घोषित कर दिया गया. निर्वाचित घोषित करने के बाद बड़ी संख्या में मतदाता अपने घर चले गए.मतदाताओं के घर लौट जाने के लगभग डेढ़ घंटे बाद सर्व सहमति से 43 सदस्यों के निर्वाचन को स्थगित कर दिया गया और मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई.जिससे घर चले गए सदस्य मतदान प्रक्रिया से वंचित रह गए.मतदान की प्रक्रिया अपराह्न 3 बजे के बाद शुरू की गई.जिसका उपस्थित उम्मीदवारों एवं सदस्यों द्वारा विरोध किया गया एवं इस संदर्भ में चुनाव अधिकारी को एक आवेदन भी दिया गया.लेकिन आवेदन पर चुनाव पदाधिकारी द्वारा विचार नहीं किया गया.चुनाव के बाद 15 लोगों को प्रबंध समिति का सदस्य चुना गया था. शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने 15 सदस्यों को प्रबंध समिति चुनाव को किया था रद्द सदस्यों ने जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया तो जांच के बाद डीएम ने रेडक्रॉस के 15 सदस्य कार्यकारिणी का चुनाव रद्द कर नामांकन करने वाले 43 सदस्यों को बनाया मैनेजिंग कमेटी सदस्य बना दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा इस आदेश के बाद उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव ने आदेश जारी कर कहा है कि अशोक कुमार गुप्ता व अन्य सदस्य भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला इकाई सीवान से प्राप्त शिकायत के आलोक में जिलाधिकारी ने कहा है कि निर्वाचन करना न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है.साथ ही 100 सदस्य पर एक का कोई नीतिगत नियमानुसार प्रावधान नहीं है. पिछले कार्यकाल में 27 सदस्य निर्वाचित हुए थे.मार्गदर्शिका में न्यूनतम का उल्लेख है, लेकिन अधिकतम का उल्लेख नहीं है. इसलिए निर्वाचन कराना तार्किक नहीं है ना ही नियम संगत है. जिलाधिकारी के इस टिप्पणी के साथ 20 अगस्त 2023 को संपन्न मैनेजिंग कमेटी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सीवान जिला इकाई के चुनाव परिणाम को जिलाधिकारी द्वारा निरस्त करते हुए 43 सदस्यों का भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के मैनेजिंग कमेटी का सदस्य घोषित किया गया है.उप विकास आयुक्त ने इसकी सूचना जिलाधिकारी, राज्यपाल के प्रधान सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तथा सभी 43 सदस्यों के पास भेज दी.अशोक कुमार गुप्ता, जितेश सिंह, ज्ञान प्रकाश, मिथिलेश कुमार सिंह आदि कई सदस्यों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कराए गए मतदान को रद्द करने तथा 43 सदस्यों को निर्वाचित घोषित करने का अनुरोध किया था. इस मामले में पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने भी जिलाधिकारी और राज्यपाल को आवेदन देकर कराये गये मतदान को रद्द करने तथा नामांकन करने वाले 43 सदस्यों को निर्वाचित घोषित करने की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version