संवाददाता, सीवान. सीवान जंक्शन स्थित सब डिवीजन स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का अब 22 तरह की पैथोलॉजी जांच की सुविधा रेलवे द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. रेल प्रशासन ने इसके लिए पैथकाइंड से अनुबंध किया है. पैथकाइंड के प्रतिनिधि प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र से सैंपल कलेक्ट कर ले जायेंगे. जांच होने के बाद मरीजों को उनके मोबाइल फोन तथा अगली बार सैंपल लेने के लिए आने के समय फिजिकल रिपोर्ट अस्पताल को उपलब्ध करायी जायेगी. 22 तरह की पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध होने से रेलकर्मियों को काफी राहत मिली है. अब पैथोलॉजी जांच कराने के लिए उन्हें वाराणसी या गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा. होने वाली जांच में रूटीन यूरिन, रूतीन स्टूल, हीमोग्लोबिन, मलेरिया पैरासाइट, ब्लड सुगर फास्टिंग/पीपी/रैंडम, ब्लड यूरिया, सिरम क्रिएटिनिन, टोटल प्रोटीन/एल्ब्यूमिन, टीएलसी, टोटल प्रोटीन/ग्लोबलीन एजी रेसीओ, एल्कलाइन फॉस्फेट, एसजीओटी, एसजीपीटी, सिरम कोलेस्ट्रॉल, विडाल, ऐंटीबॉडीज़ फॉर डेंगू वायरस, ऐंटीबॉडीज़ फॉर चिकनगुनिया, लिपिड प्रोफाइल एवं ब्लड अल्कोहल टेस्ट शामिल है. एनइ रेलवे मजदूर यूनियन सीवान के शाखा मंत्री विनोद रंजन ने इसका स्वागत किया है. उन्होंने बताया कि वाराणसी मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रूप नारायण चौधरी के पिछले साल 19 जनवरीको सीवान आगमन पर उनसे मुलाकात कर इस समस्या को उठाया था.. यूनियन के शाखा मंत्री विनोद रंजन ने अपना ब्लड सैंपल देकर इसकी शुरुआत की. यूनियन की स्थानीय शाखा ने इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वाराणसी ,यूनियन के मंडल मंत्री नागेंद्र बहादुर सिंह, यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष राणा राकेश रंजन एवं सीवान के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केशव कुमार को इसके लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया है. बधाई एवं प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, अब्दुल मजीद खान, मो जान खान, सत्येंद्र पंडित, अभिषेक कुमार, कमर अली, प्रमोद कुमार, बलिंदर, विकास तिवारी, प्रतीक कुमार गिरी एवं निशा कुमारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है