संवाददाता,सीवान.शुक्रवार को अपराह्न में सीवान जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित 91 ए स्पेशल गेट करीब एक घंटे तक लगातार बंद होने के विरोध में लोगों ने छपरा जा रही खाली कोच की ट्रेन को गेट के समीप रोक कर अपना विरोध जताया.लोगों ने आरोप लगाया कि करीब डेढ़ बजे से गेट को बंद कर छह ट्रेनों को पास कराया गया.इस गेट पर ट्रैफिक लोड अधिक होने के बाबजूद घंटों गेट को बंद कर परेशान किया जाता है. कई बार रेल अधिकारियों से आरओबी का निर्माण कराने की मांग की गई.सूचना मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस के पदाधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझा कर ट्रैक से हटाया व अपराह्न 3.53 में खाली कोच की ट्रेन को छपरा के लिए रवाना किया. रेल सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि स्पेशल गेट को 12 मिनट से अधिक बंद नही करना है.शुक्रवार को पैनल द्वारा 2.30 बजे अपराह्न में गेट को बंद करने की सूचना मिली तो अपराह्न 2.35 में गेट को बंद कर पहले मालगोदाम में मालगाड़ी को प्लेस किया गया.उसके बाद लगातार 02569 क्लोन स्पेशल,डाउन मालगाड़ी,12553 वैशाली सुपरफास्ट,14674 शहीद एक्सप्रेस,13019 बाघ एक्सप्रेस को पास कराया गया.अंतिम खाली कोच वाली ट्रेन जब अपराह्न 3.25 में जाने लगी तो लोगों ने ट्रैक के सामने खड़े होकर ट्रेन को रोक दिया.सुरक्षाकर्मियों के समझाने के बाद अपराह्न 3.53 में ट्रैक खाली हुआ तो ट्रेन को छपरा के लिए रवाना किया गया.यह ट्रेन करीब 28 मिनट रेलवे क्रॉसिंग के समीप खड़ी रही.रेल सूत्रों के अनुसार बताया जाता है की जब गेट अधिक समय तक बंद हो गया तथा गेट पर ट्रैफिक लिए बढ़ गया और लोग आक्रोशित हो गए तो गेट मैन ने पैनल से गेट को खोलने का आग्रह भी किया.प्रभारी स्टेशन अधीक्षक मुकेश गुप्ता ने बताया की कंट्रोल के निर्देश पर करीब एक घंटे तक गेट को बंद कर 6 ट्रेनों को पास कराया गया. अपराह्न 3.58 में गेट को खोला गया तो लोगों ने राहत की सांस लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है