Road Accident: सीवान में साइकिल सवार मजदूर को स्कॉर्पियो ने कुचला, घटना स्थल पर दर्दनाक मौत
Road Accident: सीवान जिले में ए क स्कॉर्पियों ने मजदूर को कुचल कर फरार हो गयी. हालांकि डायल 112 की पुलिस टीम ने स्कार्पियो का पीछा किया, लेकिन नहीं मिली.
Road Accident: सीवान जिले के मैरवा मुख्य मार्ग स्थित मछरिया मोड़ के समीप रविवार को स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव के 40 वर्षीय रघुनाथ सोनार के रूप में हुई. मौत की घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर सूचना मिलते ही एएसआई राजीव कुमार और भरत साह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गये. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
स्कॉर्पियो ने मजदूर को कुचला
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मछरिया मोड़ के समीप बन रहे कालेज में मजदूरी कर गांव अपने घर जा रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो का पीछा किया, लेकिन तब तक वह फरार हो गया था. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों के द्वारा कोई आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: Bihar News: कटोरिया विधायक को जाति सूचक गाली देकर दी जान से मारने की धमकी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सीतामढ़ी में दो लोगों की मौत
सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना के सामने रविवार की रात दो बाइकों की टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गयी. एक की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गोरीगामा गांव निवासी स्व पलटन सिंह के पुत्र सुशील कुमार सिंह (55) के रूप में की गयी है. वहीं दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार, परसौनी थाना के सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गयी. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जांच के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परसौनी थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि दोनों बाइकों को थाने में रखा गया है. दोनों को सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया.