Road Accident: सीवान में भीषण सड़क हादसा, दो युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर

Road Accident: सीवान में दो युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गयी है, जबकि तीन लोगों की स्थिति गंभीर है. यह हादसा मैरवा थाना क्षेत्र के बरासो नहर पुल के समीप हुआ है.

By Radheshyam Kushwaha | November 14, 2024 7:00 PM
an image

Road Accident: सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बरासो नहर पुल के समीप दो बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों बाइक चालक की मौत हो गयी. वहीं दोनों बाइक पर सवार तीन युवकों की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों को पूर्व मुखिया संजय कुशवाहा और पुलिस के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति को देखकर गोरखपुर रेफर कर दिया.

हादसे में दो युवक की मौत

इधर, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. एक मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के बलहु के स्व सुदामा साहनी के 50 वर्षीय पुत्र रामचंद्र साहनी के तौर पर हुई, जबकि दूसरे मृतक युवक की पहचान सेवतापुर के स्व कृष्णा चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र दीप यादव के रूप में हुई. घायलों की पहचान सेवतापुर के हरिलाल राम के पुत्र रोहित राम, हरिशंकर राम के पुत्र राहुल राम और दरौली के तीयर के सीताराम साहनी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात रामचंद्र साहनी अपने रिश्तेदार सीताराम साहनी को मैरवा रेलवे स्टेशन से रिसिव कर उनके गांव बलहु छोड़ने बाइक से जा रहे थे. जैसे ही बरासो नहर पुल के समीप पहुंचे, तो सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी.

Also Read: Aurangabad News: आस्था का महान केन्द्र है भृगुरारी धाम, कार्तिक पूर्णिमा पर मदार संगम में स्नान कल

मैरवा थाना क्षेत्र के बरासो नहर पुल के समीप हुआ हादसा

दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे, जो किसी कार्यक्रम में खाना बनाकर गांव लौट रहे थे. इस हादसे में एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, दूसरे बाइक चालक की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान हो गयी. इस हादसे में तीन युवक बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. मौत की खबर मिलने पर सेवतापुर से बलहु गांव तक रातभर चीख-पुकार मची रही. वहीं थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

Exit mobile version