साउंड बॉक्स जब्त करने के विरोध में सड़क किया जाम, पुलिस-प्रशासन के विरोध में की नारेबाजी
महावीरी अखाड़ा जुलूस से पूर्व पुलिस के डीजे व साउंड बॉक्स जब्त करने से आक्रोशित लोगों ने महादेवा रोड को जाम कर दिया
सीवान. महावीरी अखाड़ा जुलूस से पूर्व पुलिस के डीजे व साउंड बॉक्स जब्त करने से आक्रोशित लोगों ने महादेवा रोड को जाम कर दिया. इस दौरान उग्र प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में लोगों के आक्रोश के समक्ष पुलिस को झुकना पड़ा और जब्त साउंड बॉक्स को वापस करना पड़ा. महादेवा थाना क्षेत्र के महादेवा अखाड़ा नंबर दस से महावीरी अखाड़ा जुलूस निकालना था. इसके पूर्व ही महादेवा थाना ने साउंड बॉक्स को जब्त कर लिया. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने गुरुवार की दोपहर महादेवा रोड को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के कारण सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. ट्रैक्टर पर बंधा हुआ था साउंड बॉक्स मंगलवार की रात भी महावीरी मेला को लेकर जुलूस निकाला गया था. गुरुवार की सुबह भी मेले की तैयारी चल रही थी. सभी लोग बजरंगबली की पूजा में लगे हुए थे. तभी महादेवा थाना ने साउंड बॉक्स जब्त कर लिया. जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों को लगी, वे आक्रोशित हो गए और वीएम उच्च विद्यालय के समीप सड़क को जामकर प्रदर्शन करने लगे. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन पांडेय दल-बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों से समझाया. लोगों ने साउंड बॉक्स वापस करने की बात कही. साउंड बाॅक्स लौटाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम समाप्त कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अखाड़ा नंबर दस में एक ट्रैक्टर पर साउंड बाक्स लगा हुआ था. थानाध्यक्ष ने इसे जब्त कर लिया. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई से लोग नाराज हुए थे. उन्हें शांत कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है