siwan news. सिसवन ढाला पर 92.16 करोड़ से बनेगा ओवरब्रिज

केंद्र-राज्य की रहेगी बराबर हिस्सेदारी, रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति, ढाई दशक से लोग कर रहे थे निर्माण की मांग; स्वीकृति के लिए पूर्व विधायक ने सांसद और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के साथ रेल मंत्री से की थी मुलाकात

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 9:30 PM
an image

सीवान . सीवान जंक्शन के सिसवन ढाला पर ओवर ब्रिज निर्माण की पिछले ढाई दशकों से मांग अब पूरी होती नजर आ रही है. रविवार को सांसद विजय लक्ष्मी देवी व पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने डीपीआर को स्वीकृति प्रदान कर देने से संबंधित रेल मंत्रालय के पत्र को मीडिया के बीच जारी किया. पत्रकारों से वार्ता में पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान इस मुद्दे पर खूब चर्चा हो रही थी. आज सीवान की जनता के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. इसको लेकर सांसद व जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ रेल मंत्री से मुलाकात की थी. उन्होंने एक सप्ताह का वादा किया था, जो पूरा स्वीकृति प्रदान कर पूरा कर दिया. अब निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो, इस लिहाज से जल्द ही बिहार सेतु निगम के अधिकारियों से मुलाकत की जायेगी. प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पांडे, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह व लोजपा महादेव पासवान ने भी रेल मंत्रालय व बिहार सरकार को ओवर ब्रिज निर्माण की घोषणा के लिये धन्यवाद दिया तथा इसको लेकर सांसद व पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की पहल की सराहना की. ओवरब्रिज की प्रस्तावित लंबाई है 1140 मीटर सिसवन ढाला पर ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर तैयार डीपीआर के मुताबिक इसकी लंबाई 1140 मीटर होगी. अनुमानित खर्च 92.16 करोड़ रुपये में केंद्र 46.08 करोड़ व राज्य सरकार 46.08 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इससे संबंधित पत्र 20 सितंबर को रेलवे बोर्ड, भारत सरकार के डायरेक्टर, सीविल इंजीनियरिंग हेमंत कुमार ने पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम को जारी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version