24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षित रेल काउंटर टिकट बेच रहे व्यक्ति को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को सीवान जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से सारण जिले के एकमा थाने के परसागढ़ बाजार निवासी स्व महादेव साह के पुत्र गुड्डू कुमार को दो रेल आरक्षित टिकटों को यात्रियों से अधिक पैसे लेकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

सीवान. रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को सिवान जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से एक व्यक्ति को दो रेल आरक्षित टिकटों को यात्रियों से अधिक पैसे लेकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गुड्डू कुमार है, जो सारण जिले के एकमा थाने के परसागढ़ बाजार निवासी स्व महादेव साह का पुत्र है. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उप निरीक्षक संजय कुमार पांडे एवं अपराध आसूचना निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने रेलवे आरक्षण कार्यालय के सामने सर्कुलेटिंग एरिया में एक व्यक्ति को दो अदद रेल आरक्षित काउंटर टिकट को आने-जाने वाले यात्रियों से चोरी-छिपे बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति पहले से रेल काउंटर आरक्षित टिकट बनवाकर रखता था तथा जरूरतमंदों को टिकट पर अंकित मूल्य से 400 से 500 रुपये अधिक लाभ लेकर बेचता था. उन्होंने बताया कि उसके पास से सीवान से नयी दिल्ली के स्लीपर क्लास का दो आरक्षित रेल टिकट बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीवान पोस्ट पर एक मुकदमा कायम किया गया है. मामले की जांच सउनि राजेंद्र सिंह रेलवे सुरक्षा बल सीवान द्वारा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें