रुबी हत्याकांड में पांच लोगों पर प्राथमिकी
जीबी नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज गांव में दहेज को लेकर रविवार को विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतका रूबी के पिता सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी शंभू चौधरी ने थाने में आवेदन देकर पांच लोगो पर एफआईआर दर्ज करायी है.
सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज गांव में दहेज को लेकर रविवार को विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतका रूबी के पिता सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी शंभू चौधरी ने थाने में आवेदन देकर पांच लोगो पर एफआईआर दर्ज करायी है. आवेदन में कहां है कि अपनी लड़की की शादी 2021 में दान दहेज देकर शाहगंज निवासी रामा चौधरी के पुत्र संजय चौधरी से किया था. शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जाने लगी थी. शादी में एक अपाची ,तीन लाख रुपए नकद, एक भर सोना का चेन, अंगूठी एवं फर्नीचर देने के बाद भी और दहेज की मांग मेरी बेटी से किया जा रहा था. नहीं देने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लड़का के पिता और उसकी मां कहते थे कि अपने घर से पैसा मांग कर लाओ नहीं तो तुम्हें जीने नहीं देंगे. जान से मार डालेंगे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके भैंसुर विनोद चौधरी, देवर कृष्णा चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी सभी लोग मेरी बेटी के साथ हमेशा मारपीट करते रहते थे और बार बार घर से बाहर निकाल देते थे. बीते 10 दिन पहले ही मेरी बेटी द्वारा बताया गया कि मेरे ससुराल वाले पांच लाख का डिमांड कर रहे हैं नहीं देने पर मुझे सभी लोग मिलकर जान से मार देने की साजिश कर रहे हैं. इधर रविवार को मेरी बेटी रूबी की गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी इधर घटना के बाद प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई है, लेकिन सभी फरार हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है