विधानसभा चुनाव से पहले सभी पंचायतों में भवन
ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार में हमने तय किया था कि युवाओं को 10 लाख नौकरी देंगे.हमने तीन लाख युवाओं को नौकरी दिए.एक लाख नौकरी पर काम चल रहा है. विधानसभा चुनाव तक छह लाख युवाओं को नौकरी दिया जायेगा.
मैरवा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार में हमने तय किया था कि युवाओं को 10 लाख नौकरी देंगे.हमने तीन लाख युवाओं को नौकरी दिए.एक लाख नौकरी पर काम चल रहा है. विधानसभा चुनाव तक छह लाख युवाओं को नौकरी दिया जायेगा. नल जल, शौचालय, सड़क, बिजली सहित हर क्षेत्र मे विकास किया गया है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के पहले प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो जायेगा. जिससे ग्रामीण महिलाओं सहित लोगों को कार्यों के लिए प्रखंडो में नही जाना पड़ेगा.पंचायत चुनाव से लेकर सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण दिया है. जो हर क्षेत्र में महिला आत्मनिर्भर बन रही है. सीएम श्री कुमार सोमवार को मैरवा के हरिराम उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में लोकसभा चुनाव के एनडीए के जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा है.सीएम नीतीश कुमार ने सभी लोगों से आग्रह किया कि विजयलक्ष्मी देवी को भारी संख्या में वोट करे.जिससे एनडीए सरकार 400 के पार सीट लाकर एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे सरकार बने. विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि वर्ष 2005 में खासकर सीवान में जो आतंक था.उसे नये पीढ़ी को बताना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मैरवा में पांच सौ उनहत्तर करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला मेडिकल कालेज का श्रेय एनडीए का है.उन्होंने केंद्र सरकार के किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना सहित मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, सभी राशनकार्ड धारी को मुफ्त में 5 लाख की इलाज की व्यवस्था किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सीवान बहुत मुश्किल से शांति व्यवस्था और विकास के रास्ते पर आया है.यह विकास और अमन चैन रूकना नहीं चाहिए.25 मई को सीवान की जनता अपनी ताकत का प्रयोग कर तीर छाप पर बटन दबाकर दिल्ली में कमल खिला दीजिये. उन्होंने कहा कि मैरवा धाम का आशीर्वाद फलता और फूलता है.यह धाम सैकड़ों साल का गवाह है.जो भी बाबा ब्रह्म जी का आशीर्वाद लिया है.वह आज तरक्की के रास्ते पर है.इस बार मैरवा के लोगों ने यह तय कर लिया है कि सीवान से एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी को दिल्ली पहुंचाना है.पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने सबका अभिवादन करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री को सुनने जो अपार जनसमुह उमड़ पड़ा है.यह बता रहा है कि लोगों ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है. सभा की अध्यक्षता ओमप्रकाश राम और मंच का संचालन पूर्व प्रमुख मोहन राजभर ने किया है. मौके पर मंत्री लेसी सिंह, संजय झा, दिलीप सिंह, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, हेमनारायण साह, मुरली पटेल, कविता सिंह, चंद्रकेतु सिंह, संगीता चौधरी, वीरेंद्र नारायण यादव, संजय पांडेय, सुमंत बरनवाल, कृष्ण कुशवाहा, वीर कुंवर सिंह, मनोज सिंह, महादेव पासवान , मनोज जायसवाल, धर्मेंद्र मिश्रा, कमला सिंह कुशवाहा, संजय सिंह कुशवाहा, अभिमन्यु कुमार गुप्ता, रणधीर सिंह, वीरेंद्र भगत मौजूद थे. सीवान के चुनाव का देश भर की नजर : विजय चौधरी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सीवान लोकसभा चुनाव पर देश भर में नजर बना है.नीतीश कुमार को जब राज पाट बिहार की जनता ने सौंपा. तो सीवान सबसे बड़ा टेस्ट केस था. नीतीश कुमार ने सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था स्थापित किया.लेकिन सीवान में कानून का राज स्थापित होगा कि नही.इस टेस्ट में हमलोग पास हो गये. हर जगह कानून व्यवस्था कायम है.सभी लोग कभी भी किसी समय घर से बाहर आ जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है