सड़क दुर्घटना में इंजीनियरिंग के छात्र की मौत
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर हरेहांस के समीप सड़क दुर्घटना में एक इंजीनियरिंग के छात्र की मौत हो गई. मृतक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अमवारी निवासी कृष्णा साह का 20 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बंटी हुसैनगंज के नवलपुर हरिहांस में अपने नानी की घर गया हुआ था. बुधवार की सुबह वह शौच के लिए जा रहा था. जहां अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई
सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर हरेहांस के समीप सड़क दुर्घटना में एक इंजीनियरिंग के छात्र की मौत हो गई. मृतक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अमवारी निवासी कृष्णा साह का 20 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बंटी हुसैनगंज के नवलपुर हरिहांस में अपने नानी की घर गया हुआ था. बुधवार की सुबह वह शौच के लिए जा रहा था. जहां अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. शव सड़क किनारे झाड़ी से बरामद किया गया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. बंटी का शव जैसे ही बुधवार की दोपहर उसके पैतृक गांव अमवारी पहुंचा सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. परिवार और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. सिविल का था छात्र बताया जाता हैं कि बंटी दो भाई और एक बहन हैं. जो शहर के गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल डिपार्टमेंट का छात्र था. इधर मौत की सूचना के बाद पूरे कॉलेज के शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है