सड़क दुर्घटना में राजमिस्त्री की मौत

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के माघर 22 कट्ठा के समीप पांडेय मोड़ के पास एनएच- 227 ए पर शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से सारण जिले के मसरक थाना क्षेत्र के जजौली मठिया गांव का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 9:32 PM

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के माघर 22 कट्ठा के समीप पांडेय मोड़ के पास एनएच- 227 ए पर शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से सारण जिले के मसरक थाना क्षेत्र के जजौली मठिया गांव का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक रघुनाथ महतो का पुत्र रामचंद्र महतो है. इधर घटना की सूचना पर भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. घटना स्थल पर पहुंच थानाध्यक्ष रामाशंकर साह ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया तथा यातायात को चालू कराया. मृतक के पिता रघुनाथ महतो ने बताया कि उनका पुत्र राज मिस्त्री का काम करता था. वह काम के बाद ने बाइक से घर लौट रहा था. बताया कि उनका पुत्र सेंट्रिंग का सामान पिकअप भान से लेकर लौट रहा था. आगे आगे पिकअप वैन चल रही थी. पीछे से वह अपने बाइक से चल रहा था. अचानक पांडे मोड़ के समीप पीछे से माघर बाजार की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया. जिससे वह गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक पांच भाईयों में दूसरे नंबर का था. इससे पूर्व उसके बड़े भाई का बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मोड़ के समीप ट्रक से धक्का लगाने से मौत हो गई थी. मृतक को तीन पुत्र रितेश कुमार, गोलू कुमार एवं सोनू कुमार है. मृतक की पत्नी रीना देवी का रोने से माहौल गमगीन हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version