सड़क दुर्घटना में सुरक्षा गार्ड की मौत
पचरुखी. छपरा- सीवान मुख्य मार्ग गोपालपुर गांव के समीप एनएच 53 के समीप शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया
पचरुखी. छपरा- सीवान मुख्य मार्ग गोपालपुर गांव के समीप एनएच 53 के समीप शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक गोपालपुर स्थित वियर फैक्ट्री का 50 वर्षीय गार्ड गजेंद्र कुमार है, जो पटना के प्रथम गोला थाना क्षेत्र के रुपेश कैमरा गांव का निवासी था. वह साइकिल से दूध लाने जा रहा था. तभी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि घायल बाइक चालक व पड़ौली गांव निवासी राजमंगल महतो है. जिसका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पड़ौली निवासी राजमंगल महतो बाइक से गमहरिया बाजार की ओर जा रहा था. इसी बीच सड़क दुर्घटना हो गई. जिससे गजेंद्र कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. जहां पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सीएचसी पचरुखी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना स्थल से एक बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में मृतक के भतीजा संजय कुमार के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.