भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के माघर में सोमवार को हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक माघर बाइस कट्ठा पोखरा का 18 वर्षीय मंजीत कुमार है. बताया जाता है कि वह अपने चाची गिरजा देवी के साथ बाइक से दुनिया राम बाबा के स्थान से पूजा कर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक सूनसान जगह पर एक महिला के अचानक सामने आ जाने पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गया. इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई.जबकि उसकी चाची भी घायल हो गई. लोगों ने तत्काल उसके घरवालों को सूचना दी. उसे बेहोश समझ इलाज के लिए बसंतपुर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी घायल चाची का इलाज चल रहा है. इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल के निर्देश पर एसआई विनोद कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर मुखिया मनमोहन मिश्र, अंगद मिश्र, श्रीराम महतो, सुभाष महतो व अन्य ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे थे.वहीं बेटे के शव को देखकर मां विद्यावती देवी व अन्य परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. आसपास की महिलाएं उसे सांत्वना देने व उसे होश में लाने में जुटी थीं. मृतक के पिता मजदूरी करके परिवार का भरण -पोषण करते हैं. वह दो भाइयों में बड़ा था. उसने इंटर की पढ़ाई पूरी कर ली थी
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के माघर में सोमवार को हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक माघर बाइस कट्ठा पोखरा का 18 वर्षीय मंजीत कुमार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement