24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

दरौंदा. थाना क्षेत्र के करसौत पंचायत के बोधा छपरा गांव के एक युवक की रविवार की शाम भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

दरौंदा. थाना क्षेत्र के करसौत पंचायत के बोधा छपरा गांव के एक युवक की रविवार की शाम भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करसौत पंचायत के बोधा छपरा गांव निवासी मो. इरफान अली अपने गांव के ही सबरुद्दीन अली के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए मलमलिया गया था. मलमलिया से बरात जीबी नगर थाना क्षेत्र के शिवदह जा रही थी. इस बीच बाइक सवार दोनों व्यक्ति बाइक से ओवरब्रिज पर चढ़ रहे थे. इस दौरान उनके पीछे दो स्कॉर्पियो तेज गति से ओवरटेक करके आगे ओवर ब्रिज पर चढ़ गयी. इससे अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक मलमलिया ओवर ब्रिज पर चढ़ने के दौरान डिवाइडर से जा टकराया. इसके बाद बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल पहुंचने से पहले बोधा छपरा गांव निवासी 30 वर्षीय मो.इरफान अली की मौत हो गयी. दुर्घटना में घायल सबरूद्दीन अली का हाथ टूट गया है . मो. इरफान अली का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है. वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. वह तीन बहन एवं दो भाइयों में सबसे छोटा है. इसकी शादी नही हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें