20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के खुखुंदु में सड़क हादसे में दामोदरा के युवक की मौत

. देवरिया जिले के खुखुंदु थाना क्षेत्र के मुसैला गांव के समीप सोमवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में दामोदरा गांव के दो युवक विकास नाथ तिवारी (23) वर्ष और अनुग्रह नाथ तिवारी (30) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल दिया.

संवाददाता. गुठनी. देवरिया जिले के खुखुंदु थाना क्षेत्र के मुसैला गांव के समीप सोमवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में दामोदरा गांव के दो युवक विकास नाथ तिवारी (23) वर्ष और अनुग्रह नाथ तिवारी (30) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल दिया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची खुखुंदु पुलिस और डायल 112 की टीम ने दोनों को गंभीर हालत में देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान विकास तिवारी (23) वर्ष ने दम तोड़ दिया. वहीं अनुग्रह नाथ तिवारी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज गोरखपुर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने के बाद विकास नाथ तिवारी के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पुलिस के समक्ष शव की शिनाख्त किया. परिजनों का कहना था कि देवरिया से लौटने के दौरान इस तरह की दुर्घटना हुई. खुखुंदू एसएचओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के तरफ से अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है. शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम मंगलवार को दामोदरा गांव निवासी विकास नाथ तिवारी का पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों ने बताया की बाइक से दोनों युवक देवरिया जिले से अपने गांव दामोदरा आ रहें थे. तभी मुसैला गांव के समीप ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया. मृतक की मां मीरा देवी, दो बहन और छोटा भाई श्याम नाथ तिवारी उसे याद करके बार-बार बेसुध हो जा रहे थे. जिन्हें संभालने के लिए आसपास के लोग लगे हुए थे. उसकी मौत की सूचना के बाद दर्जनों जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया.घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें