15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में घायल दो और लोगों की मौत

बड़हरिया. प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के विशुनपुरा गांव के पति-पत्नी व भतीजे की मौत के बाद मंगलवार को सड़क हादसे में घायल दो और की मौत हो गयी.

संवाददाता,बड़हरिया. प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के विशुनपुरा गांव के पति-पत्नी व भतीजे की मौत के बाद मंगलवार को सड़क हादसे में घायल दो और की मौत हो गयी. एलएलआर हॉस्पिटल कानपुर में इलाजरत स्व दीनानाथ सिंह के बड़े पुत्र मुकेश कुमार उर्फ गांधी व छोटे पुत्र की पत्नी रंजू देवी मौत मंगलवार को हो गयी. स्व दीनानाथ सिंह की पत्नी कौशल्या देवी, पुत्र मुकेश कुमार उर्फ गांधी जी, पुत्रवधू रंजू देवी के साथ जामो थाना क्षेत्र के चांदपुर के धुरंधर सिंह के पुत्र मुन्नू कुमार के शव को मंगलवार की देर तक पहुंचेगा.ग्रामीणों के अनुसार विशुनपुरा गांव के दीनानाथ सिंह(60) की मौत नोएडा में शनिवार को लिफ्ट गिरने से हो गया था. दीनानाथ सिंह का श्राद्धकर्म करने के लिए सभी परिजन पिकअप से नोएडा से घर आ रहे थे. पिकअप में दीनानाथ सिंह की पत्नी कौशल्या देवी,पुत्र मुकेश सिंह उर्फ गांधीजी व राजन सिंह, जामो थाना क्षेत्र चांदपुर के धुरंधर सिंह का पुत्र मुन्नू कुमार सिंह, राजन व मुकेश की पत्नी,बच्चे सहित 10 लोग सवार थे. सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पिकअप आगे चल रही ट्रक में पीछे से टकरा गयी थी. टक्कर इतनी तेज थी कि दीनानाथ सिंह की पत्नी कौशल्या देवी व भतीजे मुन्नु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. पिकअप में सवार आठ लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे. घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. वहां राजन सिंह सहित चार लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया था.घायलों में विशुनपुरा गांव निवासी दीनानाथ सिंह के पुत्र राजन कुमार सिंह, पत्नी रज्जू देवी बेटा दीपक, दीपू, भाई मुकेश कुमार उर्फ गांधी जी, इनकी पत्नी रमांती देवी, उनके बेटे अंश, यश, मां हीरामती देवी व ममेरा भाई जामो थाना क्षेत्र के धुरंधर सिंह के मुन्नू कुमार सिंह के साथ अपने गांव पिता का श्राद्ध करने आ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें