सड़क हादसे में युवक की गयी जान, दोस्त घायल

थाना क्षेत्र के गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर गंगा राम बाबा के समीप तीखी मोड़ पर रविवार की देर शाम स्कॉर्पियो और बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल होने के उपरांत दोनों युवकों को दरौली पीएचसी लाया गया जिसके बाद चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया था. लेकिन परिजनों ने दोनों घायल युवकों की बिगड़ रही लगातार स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के कशिहारी गांव निवासी सुभाष यादव के 35 वर्षीय पुत्र आशीष यादव के रूप में जबकि घायल उसी गांव का 30 वर्षीय पवन यादव है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:18 PM

दरौली: थाना क्षेत्र के गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर गंगा राम बाबा के समीप तीखी मोड़ पर रविवार की देर शाम स्कॉर्पियो और बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल होने के उपरांत दोनों युवकों को दरौली पीएचसी लाया गया जिसके बाद चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया था. लेकिन परिजनों ने दोनों घायल युवकों की बिगड़ रही लगातार स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के कशिहारी गांव निवासी सुभाष यादव के 35 वर्षीय पुत्र आशीष यादव के रूप में जबकि घायल उसी गांव का 30 वर्षीय पवन यादव है. परिजनो का कहना है कि आशीष यादव को गंभीर हालत में गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात इलाज के दौरान दम तोड दिया. ग्रामीणों का कहना था कि वह घर से दरौली जाने की बात कहके अपने दोस्त पवन यादव के साथ निकला था. तभी सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने सामने से बाइक में ठोकर मार दिया. अचानक तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनो खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिरे हुए थे. दरौली पीएचसी लाया गया. जहां दोनो की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था. दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया की परिजनों की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कि जाएगी. शव पहुंचते ही परिवार सहित गांवों में पसरा मातम मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. परिवार में मृतक की पत्नी प्रतिमा देवी और बेटा आयुष कुमार और बेटी आरुषि कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है. घर में कमाने वाला इकलौता सदस्य होने के कारण परिजनों को परिवार के पालन पोषण की चिंता सता रही है. परिजनो की माने तो कुछ दिनों बाद वह विदेश जाने वाला था. जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. उसकी पत्नी उसे बार बार याद करके बेहोश हो जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version