15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के ओपीडी में नहीं है अग्निशमन यंत्र

झांसी के मेडिकल कॉलेज में अगलगी की घटना के बाद प्रभात खबर की टीम ने सीवान सदर अस्पताल में आग लगने की स्थिति में उस पर काबू के सुरक्षा उपायों का आकलन किया गया.प्रभात खबर की टीम ने आकलन के दौरान पाया कि सदर अस्पताल के एसएनसीयू, आरटी पीसीआर लैब,महिला वार्ड,पुरुष वार्ड,आपात कक्ष,डायलिसिस सेंटर एवं दीदी की रसोई में आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र लगाए गये है.

सीवान. झांसी के मेडिकल कॉलेज में अगलगी की घटना के बाद प्रभात खबर की टीम ने सीवान सदर अस्पताल में आग लगने की स्थिति में उस पर काबू के सुरक्षा उपायों का आकलन किया गया.प्रभात खबर की टीम ने आकलन के दौरान पाया कि सदर अस्पताल के एसएनसीयू, आरटी पीसीआर लैब,महिला वार्ड,पुरुष वार्ड,आपात कक्ष,डायलिसिस सेंटर एवं दीदी की रसोई में आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र लगाए गये है.वहीं सदर अस्पताल के ओपीडी,यक्ष्मा विभाग,सीटी स्कैन सेंटर, ब्लड बैंक एवं सदर अस्पताल के दवा भंडार में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्र नहीं लगाए गये है.महिला वार्ड,आपात कक्ष एवं पुरुष वार्ड में 2024 में निर्मित अग्निशमन यंत्र है.लेकिन उसे दुबारा कब रिफिलिंग किया जाएगा,इसकी सूचना प्रदर्शित नहीं की गई है. डायलिसिस सेंटर का एक अग्निशमन यंत्र खराब मिला.कर्मचारियों ने बताया कि रिफिलिंग के लिए संबंधित एजेंसी को सूचना दी गई है. भीड़-भाड़ वाले दो मंजिले ओपीडी के किसी विभाग में नहीं का है अग्निशमन यंत्र सदर अस्पताल के ओपीडी के नये दो मंजिले भवन में बालरोग,महिला,आर्थोपेडिक,आंख रोग, दांत रोग,एनसीडी क्लीनिक के ओपीडी के साथ साथ रेबीज टीकारण,मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर एवं पैथोलॉजी विभाग चलता है.लेकिन लगभग सभी विभागों के अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था नहीं है. ओपीडी जब चलता है तो सैकड़ों की संख्या में इस भवन में मरीज एवं उनके परिजन डॉक्टर से दिखाने के लिए आते हैं.सबसे भीड़ भाड़ वाले स्थान सदर अस्पताल के ओपीडी में अग्निशमन यंत्र नहीं होना कहीं न कहीं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही माना जायेगा.सबसे तो आश्चर्य की बात यह है कि पैथोलॉजी विभाग बिजली से चलने वाली लाखों की अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है.लेकिन आग लगने की स्थिति में आग बुझाने के लिए कोई अग्निशमन यंत्र नहीं लगाए गए हैं.मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर जहां हमेशा छोटे छोटे बच्चे नियमित टीकाकरण के लिए आते हैं वहां भी अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था नहीं है.सदर अस्पताल परिसर में स्थित यक्ष्मा विभाग में भी आग बुझाने के लिए एक भी अग्नि शमन यंत्र नहीं लगाये गये है. क्या कहते है जिम्मेदार सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र लगाए गए है. जहां आग बुझाने के अग्निशमन यंत्र नहीं है.वहां पर लगाने के लिए मैनेजर को निर्देश दे दिया गया है.बहुत जल्द लग जाएगा. डॉक्टर अनिल कुमार सिंह,अधीक्षक,सदर अस्पताल,सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें