संवाददाता, सीवान. मौसम के उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारियों की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक सप्ताह से मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित रोगियों की संख्या में दोगुना का इजाफा हुआ है. सबसे अधिक सर्दी, खांसी, बुखार, पेट रोग आदि बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं. एक सप्ताह में करीब चार हजार से अधिक मरीज सदर अस्पताल के ओपीडी में अपना इलाज करा चुके हैं. बुधवार की दोपहर 12:55 बजे तक 372 मरीजों का इलाज हो चुका था. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में बदलाव से प्रतिदिन पांच सौ से अधिक मरीज सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही शहर के कई अन्य निजी क्लिनिक व अस्पतालों में चिकित्सकों के पास मरीजों का तांता लगा हुआ था. मौसम में उतार चढ़ाव का असर बच्चों पर भी तेजी से हो रहा है. इस मौसम की चपेट में आने से छोटे छोटे बच्चे बुखार, खांसी, डायरिया डिसेंट्री व अन्य बीमारियों के चपेट में आ रहे है. चिकित्सकों ने बताया कि गर्मी से लोग काफी परेशान है. इसके साथ ही मौसम जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि इस मौसम में सर्दी, बुखार व खांसी सहित मलेरिया, टायफायड आदि रोगों से लोग बीमार हो रहे हैं. इन मरीजों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने मरीजों से डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई लेने की अपील की. साथ ही ताजा खाना खाने के लिए भी जागरूक किया. सदर अस्पताल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह सोमवार से शनिवार तक 4031 लोगों ने ओपीडी में इलाज कराया. जबकि मंगलवार को 599 मरीजों का इलाज हुआ. वहीं बुधवार की सुबह 12:55 बजे तक 372 मरीजों ने अपना इलाज कराया. बुधवार को केवल इमरजेंसी वार्ड में 56 मरीजों का इलाज किया गया था. इमरजेंसी में तैनात कर्मियों ने बताया कि ओपीडी बंद होने के बाद इमरजेंसी वार्ड में मरीज की संख्या बढ़ जाती है.
सदर अस्पताल पहुंच रहे पांच सौ से अधिक मरीज
सीवान. मौसम के उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारियों की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक सप्ताह से मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित रोगियों की संख्या में दोगुना का इजाफा हुआ है. सबसे अधिक सर्दी, खांसी, बुखार, पेट रोग आदि बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement