भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री बी एल वर्मा बुधवार के देर शाम बीजेपी के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए सीवान पहुंचे. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की पटना से छपरा एवं सीवान आने के दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान में जो जोश देखा है,उससे निश्चित लग रहा है की इस बार के सदस्यता अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता 10 करोड़ से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाकर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने का काम करेंगे.
संवाददाता, सीवान. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री बी एल वर्मा बुधवार के देर शाम बीजेपी के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए सीवान पहुंचे. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की पटना से छपरा एवं सीवान आने के दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान में जो जोश देखा है,उससे निश्चित लग रहा है की इस बार के सदस्यता अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता 10 करोड़ से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाकर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने का काम करेंगे.पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है की जब प्रधानमंत्री मोदी 69 साल की उम्र में 16 से 17 घंटे काम कर सकते हैं तो हम लोग क्या नहीं कर सकते.उन्होंने बताया की 2014 में बीजेपी ने 11 करोड़ लोगों को पार्टी का सदस्य बनाकर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी.देश में डेढ़ हजार से अधिक राजनीतिक दल हैं.लेकिन बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो समय से लोकतांत्रिक तरीके से सदस्यता अभियान एवं संगठन का कार्य करती है.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास के तहत देश में विकास के कार्य हुए.प्रधानमंत्री ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी के दलदल से निकालने का काम किया.5 सालों में तीन करोड़ से अधिक लोगों के आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है.उन्होंने कहा की आज 11 सितंबर से सदस्यता अभियान का विशेष पर्व शुरू हो रहा है.16 सितंबर से सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य शुरू होगा.इसके पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने दरौंदा एवं पचरुखी में लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया तथा लोगों को संबोधित किया.पार्टी द्वारा राज्य मंत्री श्री वर्मा को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया.इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय कुमार पांडे,सह सदस्यता प्रभारी ओमप्रकाश गोंड,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो.अभिमन्यु सिंह,को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,राहुल तिवारी,नगर उप सभापति किरण गुप्ता,नगर अध्यक्ष मुकेश कसेरा,मुकेश कुमार बंटी,कुंदन सिंह,देवेंद्र गुप्ता,सुभाष सिंह सहित कई बीजेपी नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है