सैलून से निकल रहे वृद्ध को अपराधियों ने मारी गोली

असांव थाना क्षेत्र के तियर मोड़ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को पिहुली गांव निवासी वृद्ध भूलन सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया.वे सुबह तकरीबन 10:30 बजे तियर मोड़ पर दाढ़ी बनवाने के लिए गए थे.जहां वे दाढ़ी बनवाने के बाद जैसे ही सैलून से बाहर निकले की बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:11 PM

संवाददाता,सीवान. असांव थाना क्षेत्र के तियर मोड़ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को पिहुली गांव निवासी वृद्ध भूलन सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया.वे सुबह तकरीबन 10:30 बजे तियर मोड़ पर दाढ़ी बनवाने के लिए गए थे.जहां वे दाढ़ी बनवाने के बाद जैसे ही सैलून से बाहर निकले की बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी

गोली भुलहन सिंह के बाएं जांध में जाकर लग गई .जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए दरौली पीएचसी में भर्ती कराया. जहां गोली ऊपर होने के कारण चिकित्सकों ने गोली निकाल कर प्राथमिक उपचार किया. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में भी चिकित्सकों ने उपचार किया .इधर गोली लगने की सूचना के बाद सदर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी .इधर घटना के संबंध में अभी घायल और उनके परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

चुनावी रंजिश की भी चल रही है चर्चा

इधर गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है.बंद जुबान लोगों का कहना है कि यह गोलीबारी का कारण चुनावी रंजिश तो नहीं है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि भूमि विवाद को लेकर गोली मारी गई होगी.हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही हैं.

कुछ नहीं बोल रहे हैं परिजन

इस गोलीबारी की घटना के बाद परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि परिजन क्यों नहीं बोल रहे हैं यह भी एक चर्चा का विषय है. कुछ लोगों का कहना है कि कहीं आपसी विवाद तो नहीं. जिस कारण परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. असांव थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version