सीवान. स्पष्टीकरण का समय से जवाब नहीं देने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने कड़ा कदम उठाते हुये दस प्रधानाध्यापक सहित 84 शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. साथ ही सभी से दूबारा स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. मामला विद्यालय निरीक्षण से जुड़ा हुआ है. बताते चलें कि पांच दिन पूर्व शनिवार को निर्धारित शेड्यूल के तहत विभाग द्वारा नियुक्त कर्मी विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय स्तर पर तमाम खामियों का पता चला था, जिसमें शिक्षकों के निर्धारित समय से विद्यालय नहीं पहुंचना, विभागीय निर्देश के बाद भी पंजी का संधारण नहीं होना, नामांकन के अनुपात में छात्रों की उपस्थित नहीं होना सहित अन्य शामिल था. इसी मामले में चिन्हित स्कूलों के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया था. तीन दिन के भीतर जवाब देनेे का निर्देश डीइओ ने दिया था. परंतु शिक्षक सहित प्रधानाध्यापकों द्वारा विभागीय निदेश की अवहेलना करते हुये स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया. जिसको डीइओ ने गंभीरता से लेते हुये तत्काल प्रभाव से सभी प्रधानाध्यापक सहित 84 शिक्षकों का निर्देश डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार को दिया है. साथ ही डीइओ राजेंद्र सिंह ने मामले में संबंधित सभी बीइओ को दुबारा स्पष्टीकण पूछने का निर्देश दिया है. इनके वेतन भुगतान पर लगी रोक- डीइओ ने कड़ी कार्रवाई करते हुये जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित किया है, उसमें पचरूखी प्रखंड के राजकीय मखतब बरहनी, उउवि सह इंटर कॉलेज इटवां, नया प्रावि दरोगा हाता, नया प्रावि मटुक छपरा, नया प्रावि उत्तर टोला इटावा, बड़हरिया के राजकीय प्राथमिक मखतब, राप्रावि कुवहीं, जीएम उवि बड़हरिया, राजकीय मध्य विद्यालय पकवलिया, उमवि अवराई व भगवानपुर हाट के आर्दश राजकीय प्रावि हसनपुरा शामिल हैं. निरीक्षण में इन पंजियों की हो रही है जांच- इधर निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त अधिकार व कर्मी द्वारा जिन पंजियों की जांच की जा रही है, उसमें शिक्षक उपस्थिति पंजी, आदेश पंजी, छात्रोपस्थिति पंजी, शिक्षक अवकाश् पंजी, रोकड़ पंजी, एमडीएम का रोकड़ पंजी, वीएसएस की बैठक पंजी, रसोईया उपस्थिति पंजी, चखना पंजी, परीक्षाफल पंजी, मूल्यांकन पंजी, मिशन दक्ष उपस्थिति पंजी, मिशन दक्ष के तहत चिन्हित बच्चों में हो रहे सुधार की पंजी, बाल संसद पंजी, मीना मंच व सुरक्षित शनिवार का पंजी शामिल है. छह विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित 28 शिक्षकों के एक दिन का कटा वेतन सीवान. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश व जिला शिक्षा पदाधिकार राजेंद्र सिंह की देखरेख में जिला में विद्यालयों का निरीक्षण बदस्तूर जारी है. इधर मार्च व अप्रैल महीना में निरीक्षण के दौरान विद्यालय से बिना सूचना गायब व समय से विद्यालय नहीं पहुंचने के मामले में डीइओ ने प्रधानाध्यापक सहित 28 शिक्षकों के एक दिन का वेतन कटौती कर दिया है. इसमें चार विद्यालय ऐसे शामिल हैं, जिनके प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन काट दिया गया है. इन विद्यालयों में सदर प्रखंड के उत्कमित मवि जमसिकड़ी, नौतन के उमवि रामगढ़ व नव सृजित प्रावि सिकुआरा तथा जीरादेई प्रखंड के उत्क्रमित मावि बलईपुर, राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बढ़ेया व राजकीय मवि करहनु शाुमिल है. इसके साथ ही आंदर प्रखंड के नया प्रवि खेमराज पड़री के शिक्षक विनय विक्टर व सुमन कुमारी, नौतन के उमावि बरईपट्टी के मुकेश कुमार पांडे, दरौली के मवि पतौवा के उषा कुमारी, गोरेयाकाठी के नया प्रवि सरारी टोला के आभा सिंह, हसनपुरा के राजकीय कन्या प्रावि रफीकपुर के रितेश कुमार मिश्र व उत्क्रमित कन्या मावि रफीकपुर के राजेश कुमार पांडे, दरौली के उमावि करसौत के रीतिमाला व रामवि कन्हौली के वीरेंद्र सिंह, गुठनी के नया प्रवि टड़वा तिवारी के ग्रोमानंद व शुभम शुक्ला, जीरादेई के प्रावि बंथुसलोना के अमरेश शर्मा, भगवानपुर हाट के राउमवि पिपराही जगपुरवा के अजय कुमार, सिसवन के प्रावि किशुनवारी के जहरा काजिम, बड़हिरया के उमवि उसरी के ओमप्रकाश बिहारी, बसंतपुर के रामवि बसांव टोला के मनीष कुमार सिंह, हसनपुरा के नप्रावि हसरपुरा भरही टोला के मंजू देवी, महाराजगंज के उमवि रतनपुरा के नीलू कुमारी, बड़हरिया के उमवि मखतब की मीरा कुमारी, हसनपुरा के उमवि हसनपुरा हिंदी के बिंदा देवी व नौतन प्रखंड के रामवि जगदीशपुर के शिक्षक ललपरिखा पंडित व सरिता साहनी शामिल हैं.
दस प्रधानाध्यापक सहित 84 शिक्षकों का वेतन स्थगित
सीवान. स्पष्टीकरण का समय से जवाब नहीं देने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने कड़ा कदम उठाते हुये दस प्रधानाध्यापक सहित 84 शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement