समय पर अनाज का उठाव व वितरण का निर्देश

जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में की. जिला पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता निर्धन बीपीएल परिवारों को सस्ती दर पर नियमानुसार अनाज प्रत्येक महीने उपलब्ध कराना है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:47 PM
an image

सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में की. जिला पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता निर्धन बीपीएल परिवारों को सस्ती दर पर नियमानुसार अनाज प्रत्येक महीने उपलब्ध कराना है. अनाज वितरण के कार्य की समीक्षा स्वयं मुख्य सचिव द्वारा की जा रही है. अतएव लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त से सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. अनियमितता बरतने वाले जन- वितरण प्रणाली विक्रेताओं के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई होगी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यालय स्तर से समय-समय पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकानों की जांच करवाई जाती है. जांचोंपरांत फलाफल पर हर हाल में 15 दिनों के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए.अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर एवं महाराजगंज को जनवरी 2024 से अब तक उनके द्वारा किए गए जांच के फलाफल से अवगत कराने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया. अनाज का राज्य खाद्य निगम के गोदाम से उठाव एवं वितरण की संपूर्ण जवाब देही एजीएम की है.जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की अगर परेशानी होती है, तो वे इसकी सूचना अविलंब अपने वरीय पदाधिकारी को तत्काल दें. ताकि उठाव एवं वितरण में विलंब न होने पाए. सभी मार्केटिंग ऑफिसर को अपने नियत पदस्थापित प्रखंडों में प्रतिदिन कार्यालय दिवस में प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक निश्चित रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया. प्रतिनियुक्ति वाले मार्केटिंग अफसर संबंधित प्रखंड में सप्ताह के मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को निश्चित रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर व महाराजगंज सहित सभी मार्केटिंग ऑफिसर व एजीएम उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version