संवाददाता,सीवान. सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में शुक्रवार को सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना की समीक्षा की. बैठक के दौरान सिस्टम इन्ट्रीगेटर के प्रतिनिधि आदित्य पोद्दार ने बताया कि पैक्स कम्प्यूटरीकरण हेतु कुल चयनित 138 पैक्सों में से 7 पैक्स बड़हरिया प्रखंड केकुड़वां, गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो, बिन्दवल, सीवान सदर के बरहन, जीरादेई प्रखंड के नरेन्द्रपुर,तितरा, रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार पैक्स का कैश बुक व प्रत्येक दिन का लेखा -जोखा से संबंधित रजिस्टर प्राप्त नहीं होने के कारण संबंधित पैक्स को ऑनलाइन नहीं किया जा सका है. इसको लेकर संयुक्त निबंधक ने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने इसको लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि तय तिथि तक संबंधित पैक्स के कैशबुक व दैनिक विवरणी को उपलब्ध कराते हुए सिस्टम इन्ट्रीगेटर को स-समय समर्पित कराना सुनिश्चित करें
संयुक्त निबंधक ने कहा कि पैक्स के कंप्यूटराइजेशन से सहकारिता क्षेत्र में पारदर्शिता और कुशलता आयेगी. नोडल द्वारा बताया गया कि चयनित 138 पैक्सों के विरूद्ध 119 पैक्स का केसीसी डाटा सिस्टम इन्ट्रीगेटर को उपलब्ध करा दिया गया है. शेष 19 पैक्सों के केसीसी डाटा 8 जनवरी तक उपलब्ध करा दिया जाएगा. सिस्टम इन्ट्रीगेटर के प्रतिनिधि ने बताया कि मैरवा प्रखंड के 2 पैक्स बड़का मांझा एवं सेमरा इ-पैक्स में परिणत हो गया है. साथ ही कुल 28 पैक्सों में सिस्टम जेनरेटेड ऑडिट प्रक्रियाधीन है जिसमें से 11 पैक्सों का सिस्टम जेनरेटेड ऑडिट हो गया है. उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को आदर्श रूप में विकसित करना है. एक पैक्स जो पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना से अच्छादित हो तथा कम्प्यूटरीकृत हो एवं एक विशेष प्रकार के समिति को अंगीकृत करना है.धान खरीद की समीक्षा
धान खरीद की समीक्षा पाया गया कि समिति स्तर पर 28, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के स्तर पर 20 तथा बैंक स्तर पर 26 एडवाइस लंबित है. इसको लेकर नाराजगी प्रकट की गई. संबंधितों को निदेश दिया गया कि लंबित एडवाइस को शून्य करें. मौके सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा सहित सभी बीसीओ मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है