संदेहास्पद स्थिति में मिला युवती का शव
थानाक्षेत्र के बरवां कला गांव मे मंगलवार की तड़के एक युवती का शव घर में मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने शव देख इसकी जानकारी बसंतपुर थाना को दी. एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह बरवां कला गांव पहुंच घटना की जानकारी ली. बताया गया की युवती ने गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली है व उसकी मां किसी रिश्तेदार के घर गई है
संवाददाता, बसंतपुर. थानाक्षेत्र के बरवां कला गांव मे मंगलवार की तड़के एक युवती का शव घर में मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने शव देख इसकी जानकारी बसंतपुर थाना को दी. एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह बरवां कला गांव पहुंच घटना की जानकारी ली. बताया गया की युवती ने गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली है व उसकी मां किसी रिश्तेदार के घर गई है. मृतका बरवां कला गांव के जगलाल राम की पुत्री ज्योति कुमारी (18) है.बेटी की मौत होने की सूचना पर उसकी मां मंगलवार की सुबह बरवां कला गांव पहुंची व दहाड़ मार कर रोने लगी. साथ ही बेटी की हत्या कर देने की बात कहने लगी. बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एएसआई योगेंद्र पासवान भी मौके पर पहुंच घटना की छानबीन मे जुट गये. मंगलवार को ही एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच बाआवश्यक नमूने इक्कठे किये. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम मे सिवान भेज दिया. इधर गांव मे युवती की आत्महत्या या हत्या समेत कई तरह की चर्चा हो रही थी. साथ ही घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की मामला संदेहास्पद है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. अभी परिजनों का कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है