गुठनी. थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में गुरुवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई. मृतका की पहचान बलुआ गांव निवासी कमलेश यादव की पत्नी पिंकी देवी (30) वर्ष के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि सारे लोग घर के बरामदे में बैठे हुए थे. तभी चिल्लाने की आवाज सुनकर वह घर की तरफ दौड़े. जहां वह कमरे में अचेत अवस्था में गिरी हुई थी. परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को भी दिया. सूचना मिलने के बाद देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के नारायण पूर्तिवारी गांव निवासी मायके पक्ष के लोग पहुंचे. पुलिस को जैसे ही घटना की भनक मिली. मौके पर पहुंचे एसआई गणेश चौहान, एसआइ शशि भूषण सिंह, एसआई सोनी कुमारी ने मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दिया. परिजनों का कहना था कि मृतका का पोस्टमार्टम न कराया जाये. लेकिन पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर मुखिया श्रीनिवास गुप्ता, बीडीसी प्रतिनिधि दिनेश यादव, पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव पहुंचे. मौके पर मौजूद थे. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह का कहना है कि पूरी मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रहे हैं. पति समेत ससुरालवालों पर मुकदमा गुठनी. थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में गुरुवार की दोपहर संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर पति, सास, ननद और मौसी के खिलाफ दहेज हत्या मामले में देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के नारायणपुर तिवारी गांव निवासी मृतका के पिता अनिल यादव ने बलुआ गांव निवासी श्रीराम सिंह यादव के पुत्र व मृतका के पति कमलेश यादव, सास ज्ञानती देवी, ननद अंकिता कुमारी उर्फ सरिता कुमारी, अमृता कुमारी और बनकटा थाना क्षेत्र के अहिरौली बघेल गांव निवासी पति कमलेश यादव की मौसी रजवंती देवी के ऊपर दहेज हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने ने बताया कि मृतका का एक डेढ़ वर्षीय पुत्र आर्यन है. उनका कहना था कि शादी के कुछ माह बाद ससुराल पक्ष द्वारा 2 लाख रुपये व एक गाड़ी की मांग करने लगे. इसके लिए वह अक्सर पुत्री से मारपीट व प्रताड़ना करते थे. बुधवार को मृतका ने अपने मां के मोबाइल पर फोन करके मारपीट करने की बात कही थी. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पत्र आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है