9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

गुठनी. दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में सरयू नदी किनारे अचेत अवस्था में युवक मिला. जिसकी पहचान दरौली थाना क्षेत्र के डूमरहर गांव निवासी घनश्याम राजभर के पुत्र राकेश राजभर (22) वर्ष के रूप में हुई.

संवाददाता. गुठनी. दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में सरयू नदी किनारे अचेत अवस्था में युवक मिला. जिसकी पहचान दरौली थाना क्षेत्र के डूमरहर गांव निवासी घनश्याम राजभर के पुत्र राकेश राजभर (22) वर्ष के रूप में हुई. ग्रामीणों का कहना था कि जब सभी लोग नदी किनारे टहलने के लिए जा रहे थे. तो देखा कि राकेश राजभर अचेत अवस्था में नदी की रेत में पड़ा हुआ है. जिसको पहचान के बाद लोगों ने उठाकर बाहर लाया और इसकी सूचना परिजनों को फोन से दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे गंभीर हालत में लेकर गुठनी पीएचसी पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे गुठनी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एसआइ गणेश चौहान, ललन कुमार, अनोज कुमार, अमितोश कुमार ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी लिया. परिजनों का कहना था कि वह शौच करने की बात करके घर से निकला हुआ था. लेकिन कुछ ही देर के बाद ग्रामीणों द्वारा उनको सूचना मिली कि वह नदी किनारे गिरा हुआ है. दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार का कहना है कि पुलिस उसके भाई के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल जाता पाएगा. परिजनों को युवक के मौत का नहीं हो रहा था विश्वास दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव निवासी राकेश राजभर (22) वर्ष की मौत के बाद जहां परिजनों में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों को उसके मौत पर विश्वास ही नहीं हो रहा था. वे बार-बार डॉक्टर से उसकी मौत के बारे में पूछ रहे थे. डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित होने के बाद परिजनों के रोने बिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मौत के बाद उसके दरवाजे पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी सभी लोग परिजनों को समझने में लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें