संकरी गलियों में फायर बाइक से बुझेगी आग

जिला मुख्यालय व गांवों की व्यस्त व संकरी गलियों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए फायर बाइक का सहारा लिया जायेगा. इसके लिए अग्निशमन विभाग को बुलेट फायर बाइक मिलेगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह फायर बाइक आग को फैलने से रोकने में सहायक होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:24 PM

संवाददाता, सीवान. जिला मुख्यालय व गांवों की व्यस्त व संकरी गलियों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए फायर बाइक का सहारा लिया जायेगा. इसके लिए अग्निशमन विभाग को बुलेट फायर बाइक मिलेगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह फायर बाइक आग को फैलने से रोकने में सहायक होगी. जिले में कई ऐसे गांव व मुहल्ले हैं, जहां स्थानीय निवासियों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर उस पर स्थायी निर्माण कर लिया है. ऐसे में इन गलियों में अग्निशमन वाहनों का पहुंचना असंभव रहता है. इस कारण कई बार छोटी सी चिंगारी पूरे गांव को अपनी जद में ले लेती है. कई गली मुहल्लों में रसोई गैस सिलिंडर आदि से लगने वाली आग को और फैलने से रोकने के लिए दमकल वहां नहीं पहुंच पाते हैं. इन व्यस्त व संकरी गलियों में अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए फायर बाइक का सहारा लिया जाएगा. जो अग्निशमन विभाग को जल्द ही मिलने वाली हैं.

फायर बाइक में रहेगी ये सुविधाएं

फायर बुलेट बाइक में 25-25 लीटर की दो पानी की टंकी लगी रहेगी. साथ ही उसमें एक मोटर पंप भी रहेगा. जो करीब 25 मीटर की पाइप व नॉजिल से लैस होगा. अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए इसमें फव्वारे के साथ ही कई प्रकार की तेज धारा भी निकलेगी. जो आग बुझाने में सहायक होगी. बाइक पर लगे होने के कारण व्यस्त व सकरी गलियों में इसे ले जाना आसान होगा.

बोले पदाधिकारीजिले में जल्द ही फायर बाइक मिलेगी. अभी पटना में मिल चुका हैं. जो आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम करेगी.

अजय कुमार सिंह, अग्निशमन पदाधिकारी, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version