Loading election data...

सफाई नहीं होने से छठव्रतियों को होगी परेशानी

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू है, लेकिन हड़सर पंचायत पूर्वी हड़सर गांव के भकोल दास के पोखर व घाटों की सफाई अब तक शुरू नहीं की गयी है. पानी में गंदगियों का अंबार लगा है. घाटों के सीढ़ियों पर काई लगी है. जो सीढ़ी बनाई गई है उसमें ढलान का ध्यान नहीं रखा गया है. जिससे बैरिकेडिंग नहीं होने पर छठ व्रतियों को पोखरे के अंदर गिरने की संभावनाएं अधिक बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 9:07 PM

संवाददाता, दरौंदा. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू है, लेकिन हड़सर पंचायत पूर्वी हड़सर गांव के भकोल दास के पोखर व घाटों की सफाई अब तक शुरू नहीं की गयी है. पानी में गंदगियों का अंबार लगा है. घाटों के सीढ़ियों पर काई लगी है. जो सीढ़ी बनाई गई है उसमें ढलान का ध्यान नहीं रखा गया है. जिससे बैरिकेडिंग नहीं होने पर छठ व्रतियों को पोखरे के अंदर गिरने की संभावनाएं अधिक बनी हुई है. दूसरे तरफ पूरे पोखरे में जलकुंभी भरी हुई है. वहीं पोखरे के अंदर से बिजली की तार गुजरी हुई है. जो पेड़ के गिरने के साथ पोखरे के अंदर पानी में गिरा है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो पोखरे में बहुत बड़ा हादसा हो सकता है. छठव्रतियों ने बताया कि छठपोखर घाट में काफी गंदगी है. सभी ने छठपोखर घाटों की ससमय साफ-सफाई के साथ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने की मांग की. ग्रामीण बलिराम सिंह, अभय कुमार, मनीष कुमार, राजेश कुमार, रवींद्र साह ने कहा कि लगभग गांव से एक किलोमीटर दूर छठघाट है. वहां पैदल ही जाना पड़ता है सड़क के दोनों तरफ झाड़ी है और पानी लगा हुआ है इसलिए यहां पर लाइट की समुचित व्यवस्था करने की जरूरत है. ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत की तरफ से जगह-जगह पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version