सफाईकर्मी गये हड़ताल पर,लगा कचरे का अंबार
मंगलवार से नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के चलते शहर के पंद्रह वार्डों में सड़कों की सफाई के साथ ही कुड़े का उठान नहीं हो सका. सफाईकर्मियों का तीन माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर पूर्व में ही काम ठप कर देने का एलान किया था.हालांकि एजेंसी के जिम्मे अन्य मोहल्लों की सफाई होने के चलते उन इलाकों में अन्य दिनों की तरह कार्य सामान्य रहा.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Siwan-JP-chouk-1024x461.jpg)
संवाददाता,सीवान.मंगलवार से नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के चलते शहर के पंद्रह वार्डों में सड़कों की सफाई के साथ ही कुड़े का उठान नहीं हो सका. सफाईकर्मियों का तीन माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर पूर्व में ही काम ठप कर देने का एलान किया था.हालांकि एजेंसी के जिम्मे अन्य मोहल्लों की सफाई होने के चलते उन इलाकों में अन्य दिनों की तरह कार्य सामान्य रहा. कर्मियों ने नगर परिषद गेट पर किया प्रदर्शन हड़ताली सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सभापति व कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.यहां आंदोलन का नेतृत्व नगर परिषद सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार गोड़ कर रहे थे. अध्यक्ष ने कहा कि गरीब कर्मियों और मजदूरों को वेतन नही दिया जाना. इन्हें परिवारजनों संग भुखमरी में धकेलने के बराबर है.आर्थिक तंगी के कारण कई कर्मी अपने परिवार वालों का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य कराने वाले ठेकेदारों के लिये रुपये देने के लिये है लेकिन सफाई कर्मियों को नहीं दिया जा रहा है. प्रतिदिन कार्यपालक पदाधिकारी चेक काट रहे हैं. उनके द्वारा वेतन भुगतान, इपीएफ, इएसआई सहित अन्य खाते से भी ठेकेदारों को राशि भुगतान किया जा रहा है जो नियम विरूद्ध है.कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए शहर में जुलूस भी निकाला. हड़ताल का कार्यालय कर्मियों ने किया समर्थन, नहीं का खुला ताला सफाईकर्मियों की हड़ताल पर चले जाने के चलते जहां सफाई ठप रहा, वहीं कार्यालय कर्मियों ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए कोई कामकाज नहीं किया.कार्यालय के मुख्य गेट पर ही ताला लटका रहा.जिसके कारण आवश्यक कार्य से यहां आये लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा.जिसमें सर्वाधिक होल्डिंग टेक्स, भवन मानचित्र समेत अन्य कार्यों को लेकर आये हुए लोग शामिल रहे. कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता रही बेनतीजा नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों से वार्ता के लिए कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद सिंह पहुंचे.इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सीएमएफएस साफ्टवेयर के माध्यम से वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी होती है.साफ्टवेयर काम नहीं करने से कर्मियों के खाते में वेतन नहीं जा रहा है. जैसे ही यह समस्या समाप्त होगी सफाई कर्मियों के खाते में वेतन की राशि चली जायेगी. हालांकि ईओ के इस आश्वासन को सफाईकर्मियों ने मानने से इंकार करते हुए आंदोलन जारी रखने का एलान किया. सड़काें पर फैला है कचरा हड़ताल के चलते शहरी क्षेत्र के 15 वार्डों की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है.जगह-जगह कूड़ा कचरा का ढेर लग गया है. सड़कों पर इधर-उधर कूड़ा कचरा बिखरा पड़ा है. सफाई नहीं होने के कारण नालियां गंदगी से बजबजा रही है.हड़ताल अगर आगे भी जारी रहा तो सफाई को लेकर इन मुहल्लों में बड़ी समस्या उत्पन्न हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है