पिटाई के विरोध में सफाईकर्मियों ने नहीं किया कचरे का उठाव

शहर के 15 वार्डों से निकलने वाले कचरे का उठाव बुधवार को नहीं हुआ.जिसके चलते मुख्य चौक-चौराहा पर जगह-जगह कचरे का ढेर लगा रहा. कूड़े का उठाव मंगलवार को कूड़ा प्वाइंट से किया गया था. ट्रैक्टर से कूड़ा गिराने के लिए सफाईकर्मी जीरादेई प्रखंड के गंगौली गांव पहुंचे थे. .वहां पर कूड़ा गिराने का विरोध ग्रामीणों ने किया और ट्रैक्टर चालक की पिटाई भी कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:32 PM

संवाददाता,सीवान. शहर के 15 वार्डों से निकलने वाले कचरे का उठाव बुधवार को नहीं हुआ.जिसके चलते मुख्य चौक-चौराहा पर जगह-जगह कचरे का ढेर लगा रहा. कूड़े का उठाव मंगलवार को कूड़ा प्वाइंट से किया गया था. ट्रैक्टर से कूड़ा गिराने के लिए सफाईकर्मी जीरादेई प्रखंड के गंगौली गांव पहुंचे थे. .वहां पर कूड़ा गिराने का विरोध ग्रामीणों ने किया और ट्रैक्टर चालक की पिटाई भी कर दी.इसके बाद से सफाईकर्मी आक्रोशित हैं.सफाई कर्मियों का कहना है कि इस घटना के बाद सूचना कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को दी गयी है.इस बीच गाड़ी के चालकों ने विरोध जताते हुए गाड़ी पर ही कूड़ा को रखें हुये. वहीं बुधवार को शहर से सफाई कर मजदूरों ने कूड़ा प्वाइंट पर लगाकर छोड़ दिया लेकिन गाड़ी से कूड़ा उठाव बाधित रहने के कारण पूरा शहर में गंदगी का अंबार लगा है. चालकों का कहना है कि जबतक स्थायी जगह नहीं मिलेगा तब तक कूड़ा नहीं गिरायेंगे़ मौखिक आदेश पर ही कूड़ा गिराने शहर से बाहर जाते है . ग्रामीणों के द्वारा हमलोगों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है.साथ ही कूड़ा गिराने से माना किया जाता है. शहर से कूड़ा नहीं उठने के कारण दिन भर मुख्य सड़क पर लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुयी. मुख्य सड़क पर कूड़ा पटे रहने के कारण जाम की समस्या से भी लोगों को जुझना पड़ा.शहर के राजेंद्र पथ, हॉस्पीटल रोड़ , बड़हरिया स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर सड़क पर ही कूड़ा लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version