सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली: तेजस्वी

सीवान, दरौली. प्रखंड के दोन स्थित द्रोणाचार्य खेल मैदान और सदर प्रखंड के टड़वा बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो गरीबों को दो सौ यूनिट फ्री बिजली जलाने को मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 3:56 PM

सीवान, दरौली. प्रखंड के दोन स्थित द्रोणाचार्य खेल मैदान और सदर प्रखंड के टड़वा बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो गरीबों को दो सौ यूनिट फ्री बिजली जलाने को मिलेगा. वे महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि गरीबों के खाते में 15 लाख रुपये देने वाले वादे कहा गयें. कहा कि आज भी देश का असली मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई है. पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुद्दे की बात नहीं कर रहे हैं. केंद्र सरकार पर ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम सरकार में थे तो 17 माह में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिया. नौकरी की बदौलत ही हमने प्रधानमंत्री को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया. वहीं वीआइपी संरक्षक मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा की सरकार केवल गरीबों पर अत्याचार करती है और विधायकों को तोड़कर अपनी सरकार बनाती है. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने संविधान में जनता को मालिक बनाया है. जनसभा को विधायक सत्यदेव राम,अमरजीत कुशवाहा, हरिशंकर यादव, एमएलसी विनोद जयसवाल, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता जितेंद्र कुशवाहा ने किया. मौके पर शिवनाथ राम, नागेंद्र यादव, युगुल किशोर, हँसनाथ राम, श्रीनिवास यादव, विनय चंद्र श्रीवास्तव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version