Loading election data...

सरकारी एंबुलेंस चालक हड़ताल पर

शनिवार की रात 12 बजे के बाद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की एंबुलेंस सेवा एंबुलेंस कर्मियों द्वारा ठप कर दी गयी. एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण रेफरल मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से सदर अस्पताल एवं सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर मरीजों को हड़ताल के कारण सरकारी एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 9:17 PM

संवाददाता, सीवान.शनिवार की रात 12 बजे के बाद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की एंबुलेंस सेवा एंबुलेंस कर्मियों द्वारा ठप कर दी गयी. एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण रेफरल मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से सदर अस्पताल एवं सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर मरीजों को हड़ताल के कारण सरकारी एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. रविवार की सुबह एंबुलेंस चालकों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के परिसर में एंबुलेंस को खड़ा कर सदर अस्पताल परिसर में धरना पर बैठ गये. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए एंबुलेंस चालकों एवं इएमटी का आरोप है की एंबुलेंस संचालन करने वाली कंपनी पीडीपीएल द्वारा चार महीने से मानदेय, पीएफ एवं इएसआइसी का भुगतान नहीं किया गया है. मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.एंबुलेंस कर्मियों का कहना है की जुन से मानदेय एवं अप्रैल से अब तक का पीएफ और इएसआइसी का भुगतान कंपनी द्वारा नहीं किया गया है.एंबुलेंस कर्मियों का कहना है की इस माह के बाद से एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी पीडीपीएल की का निविदा समाप्त हो रही है. पीडीपीएल कंपनी के एसीओ सोहराब खान ने धरना पर बैठे एम्बुलेंस के कर्मचारियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि दो माह का मानदेय कंपनी द्वारा भुगतान किया जा रहा है,इसलिए आप लोग हड़ताल खत्म कर काम पर लौट जाइए. लेकिन एंबुलेंस के कर्मचारियों ने अपनी मांग पर डटे रहे तथा हड़ताल को खत्म नहीं किया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल में नहीं दिखाई रुचि जिले के 51 सरकारी एम्बुलेंस के चालक एवं इएमटी शनिवार की रत्रि 12:00 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से पूर्व चार दिन पूर्व 24 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को सूचना दी थी लेकिनअधिकारियों ने आपातकालीन एंबुलेंस सेवा को जारी रखने के संबंध में कोई कदम नहीं उठाई.जब सिविल सर्जन एवं सदर अस्पताल के अधीक्षक से हड़ताल के संबंध में पूछा तो उनके द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया गया कि उन्हें जानकारी नहीं है कि जिले के सरकारी एंबुलेंस के कर्मचारी 28 सितंबर की रात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं.वहीं एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया की हड़ताल पर जाने के पूर्व उन्होंने जिलाधिकारी, एसपी,सिविल सर्जन,सदर अस्पताल के अधीक्षक,सभी प्रभारी मेडिकल ऑफिसर, एंबुलेंस संचालन करने वाली कंपनी पीडीपीएल एवम एसीओ को सूचना दे दी थी. रविवार को जब एंबुलेंस सेवा ठप हो गई उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का ध्यान आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की तरफ नहीं गया.शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव संजय कुमार सिंह सीवान निरीक्षण करने आए थे. रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सरकारी कार्यक्रम के तहत दौरे पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version