24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में सुविधाओं की जांच शुरू

सभी सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण कराने संबंधी मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला स्तर से प्रतिनियुक्त प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारर, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड स्तर के सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों को विभिन्न पंचायतों में स्थित सरकारी विद्यालयों के जांच हेतु निर्देश दिया है

सीवान. सभी सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण कराने संबंधी मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला स्तर से प्रतिनियुक्त प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारर, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड स्तर के सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों को विभिन्न पंचायतों में स्थित सरकारी विद्यालयों के जांच हेतु निर्देश दिया है. संबंधित पदाधिकारियों को चार प पांच सितंबर को विद्यालयों के निरीक्षण के बाद निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है. जिसे निदेशक, जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में बेंच-डेस्क, बिजली, पंखे, बल्ब एवं ट्यूबलाइट की उपलब्धता, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, पेयजल की उपलब्धता, छात्र एवं छात्राओं के लिए शौचालयों की उपलब्धता और साफ-सफाई, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालयों में शिक्षण एवं अन्य कार्य की गुणवत्ता, विद्यालय परिसर की साफ–सफाई, उपलब्ध पुस्तकें, पुस्तकालयों की स्थिति, छात्र –छात्राओं के बीच अनुशासन इत्यादि की जांच करने का निदेेश दिया है. वहीं जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण बुधवार से आरंभ कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें