सरयू नदी में डूबा चरवाहा

गुठनी. थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर पशुओं का चारा लेकर वापस लौटने के दौरान सरयू नदी में एक अधेड़ चरवाहा डूब गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:25 PM

गुठनी. थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर पशुओं का चारा लेकर वापस लौटने के दौरान सरयू नदी में एक अधेड़ चरवाहा डूब गया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के तिरबलुआ गांव निवासी फूसी साहनी (60) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रोज की तरह वह पशुओं का चारा दियारा से लेकर ग्यासपुर गांव के समीप घाट से निकल रहे थे. लेकिन जब वह गहरे पानी में पहुंचे तो डूबने लगे जहां उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट के समीप कृषि कार्य कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया. सरयू नदी में उसे ढूंढने के लिए आसपास के ग्रामीण और परिजनों ने काफी कोशिश किया. लेकिन उसका कहीं भी कोई सुराग नहीं मिल पाया. परिजनों ने इसकी सूचना रिश्तेदारों, ग्रामीणों समेत आसपास के लोग और स्थानीय प्रशासन को भी दिया. ग्यासपुर गांव के समीप सरयू नदी में डूबने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. पत्नी मुनिया देवी और तीन बेटे कुंदन साहनी हानी, विकास साहनीनी व पवन साहनी उसे याद करके बार-बार रो रहे थे. जिन्हें संभालने के लिए आसपास के लोग लगे हुए थे. मौके पर पहुंचे राहुल साहनी, कलिंदर साहनी, कैलाश साहनी सूर्यभान पासवान, मुन्ना साहनी समेत सैकड़ों लोगों ने पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया. सीओ डा. विकास कुमार ने बताया कि गोताखोरों को लगाया गया है और एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा बचाव अभियान शुरू कर दिया गया हैं.

Next Article

Exit mobile version