सर्वे में जिले के 229 पुल मिले जर्जर

जिले में जर्जर पुलों की जगह नये पुल का निर्माण कराया जायेगा. इस दिशा में विभाग ने पहल भी शुरू कर दी है. बरसात के मौसम में पुल गिरने की हुई घटना के बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने सभी पुलों का सर्वेंक्षण कराया. इसमें 229 जर्जर पुल मिले.. जर्जर पुल की स्थान पर नये पुल बनाने को लेकर सूचना मुख्यालय को जिला से प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:29 PM

विवेक कुमार सिंह,सीवान. जिले में जर्जर पुलों की जगह नये पुल का निर्माण कराया जायेगा. इस दिशा में विभाग ने पहल भी शुरू कर दी है. बरसात के मौसम में पुल गिरने की हुई घटना के बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने सभी पुलों का सर्वेंक्षण कराया. इसमें 229 जर्जर पुल मिले.. जर्जर पुल की स्थान पर नये पुल बनाने को लेकर सूचना मुख्यालय को जिला से प्रस्ताव बनाकर भेज दी गयी है. विभाग के निर्देश के बाद दरौंदा प्रखंड के गरौली में गिरे पुल के स्थान पर नये पुल के निर्माण के लिये डीपीआर तैयार करने में ग्रामीण कार्य विभाग जुट गया है. डीपीआर के बाद मुख्यालय में स्वीकृति लेने के लिये जल्द ही भेजा जायेगा.अनुमान है कि इसी वर्ष सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए पुल का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. साथ ही 229 जर्जर पुल के स्थान पर नये पुल बनाने के लिये भी विभागीय प्रक्रिया चल रही है. नये पुल बनने से इन क्षेत्रों में सफर सुगम होगा. नये पुल का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत किया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग महाराजगंज में 111, ग्रामीण कार्य विभाग-2 में 78 और ग्रामीण कार्य विभाग वन में 40 जर्जर पुल मिले है.फिलहाल इन स्थानों पर लोग जर्जर पुलों के सहारे आवागमन कर रहे है.इसमें कई ऐसे पुल भी है जो ध्वस्त भी हो सकते है. इसके साथ ही अन्य विभाग ने भी अपने पुल का सर्वेक्षण भी कराया है.इधर ग्रामीण कार्य विभाग-2 से नया 30 पुल बनेगा. इसके लिये भी विभागीय प्रक्रिया जारी है. बताते चले कि बरसात के मौसम में अधिक बारिश होने से जून 2024 में दरौंदा गरौली में नहर पर बने पुल गिर गया था. इसके कारण यहां पर यातायात ठप हो गया है. ग्रामीण कार्य विभाग महाराजगंज के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जर्जर पुल का सर्वेक्षण कराया गया है.इसके बाद गरौली में पुल निर्माण के लिये डीपीआर तैयार किया जा रहा है. जल्द ही अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version