भूमि सर्वे ने राज्य में पैदा कर दी है अराजकता की स्थिति
भाकपा माले जिला कमेटी की बुधवार को बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के हक दो–वादा निभाओ अभियान की समीक्षा की गयी.पार्टी ने माना कि 22 से 24 अगस्त तक अंचलों पर आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया और विभिन्न तरह का आवेदन करीब करीब 30 हजार जमा हुए.
संवाददाता,नौतन.भाकपा माले जिला कमेटी की बुधवार को बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के हक दो–वादा निभाओ अभियान की समीक्षा की गयी.पार्टी ने माना कि 22 से 24 अगस्त तक अंचलों पर आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया और विभिन्न तरह का आवेदन करीब करीब 30 हजार जमा हुए. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य सह जिला प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि दलित, गरीब और मजदूरों की एकजुटता बढ़ रही है.इनके बढ़ते आंदोलन से मोदी और नीतीश सरकार बेनकाब हो रही है.उन्होंने कहा कि भाकपा माले दलित–गरीबों और मजदूर–किसानों की पार्टी है.राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हड़बड़ी में गड़बड़ी कर रही है.तुगलकी फरमान के तहत बिना तैयारी के हो रहे लैंड सर्वे ने राज्य में अराजकता और लूट की स्थिति पैदा कर दी है. राज्य सरकार को तत्काल लैंड सर्वे पर सर्वदलीय बैठक आयोजित करनी चाहिए. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि दलित–गरीबों को तत्काल गरीबी का आय प्रमाणपत्र मिलना चाहिए।गरीबों को गरीबी का आय प्रमाण पत्र नहीं मिलने से जनता में आक्रोश बढ़ रहा है. विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि नहरों में प्रचुर पानी नहीं मिल रहा है.कल जन दवाब बनाया गया.उन्होंने कहा कि राम जानकी पथ निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा काफी कम मिल रहे हैं.नोयडा के तर्ज पर मुआवजा मिलना चाहिए. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि हक दो वादा निभाओ अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है.इसके तहत 23–24 सितंबर को फिर से प्रदर्शन अंचलों पर होगा. बैठक को अन्य लोगों के अलावे वरिष्ठ नेता अमरनाथ यादव, नईमुद्दीन अंसारी,सोहिला गुप्ता,योगेंद्र यादव,जयनाथ यादव,जयशंकर पंडित,शीतल पासवान,मंजीता कौर,शिवजी सहनी आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है