दरौली में खतरे के निशान से दो सेमी ऊपर बह रही सरयू नदी
सरयू नदी में उफान लगातार जारी है. नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए तटवर्ती इलाके के लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.
दरौली (सीवान). सरयू नदी में उफान लगातार जारी है. नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए तटवर्ती इलाके के लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक सरयू नदी में 60.82 को खतरे का निशान निर्धारित किया गया है, जबकि वर्तमान में 60.84 सेंटीमीटर पर सरयू नदी का जल स्तर दर्ज किया गया है. नदी का जल स्तर बढ़ने से दूबा गांव के समीप भारी कटाव भी हो जाता है. इससे कृषि योग्य सैकड़ों एकड़ भूमि नदी में विलीन हो जाती है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी को कटाव संभावित क्षेत्रों में लगातार काम पर लगाया गया है. मजदूरों द्वारा बोरी में बालू भरकर रखा गया है, ताकि कटाव पर काबू पाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है