ससुराल आये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया गांव में सुसराल आये एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने शनिवार की सुबह बरामद किया. मृतक सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के छोटकी सवारी निवासी सद्दाम हुसैन है.
सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया गांव में सुसराल आये एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने शनिवार की सुबह बरामद किया. मृतक सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के छोटकी सवारी निवासी सद्दाम हुसैन है. घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सद्दाम का ससुराल छपिया गांव में है. जहां तकरीबन दो वर्षों से उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर अपने मायके में ही रह रही है. सद्दाम 10 दिनों से अपनी पत्नी की विदाई करने के लिए जा रहा था. लेकिन उसकी पत्नी का ससुराल वाले विदाई नहीं कर रहे थे. शुक्रवार की संध्या वह पुनः अपने ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी की विदाई करने की बात कहने लगा. इसके बाद ससुराल वालों के साथ उसकी झड़प हो गई. इसके बाद शनिवार की सुबह उसके ससुराल से तकरीबन 200 मीटर दूर बगीचे के बगल में एक गड्ढे से उसका शव बरामद किया है. इधर शव मिलने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है.लोगो का कहना है कि कही सद्दाम की हत्या उसके ससुराल वाले तो कर के नही फेंक दिए हैं. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि सद्दाम की मौत कैसे हुई है यह जांच का विषय है.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत की सूचना के बाद भी देखने नहीं आयी पत्नी मृतक का भतीजा वसीम ने बताया कि मेरे चाचा का शव उनके ससुराल से 200 मीटर दूर गड्डे से बरामद किया गया. मौत की सूचना के बाद गांव के सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे व ससुराल का कोई भी सदस्य उन्हें देखने तक नहीं पहुंचा. लग रहा है ससुराल वाले ही तो नहीं उनकी हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिए हैं. मां बाप का इकलौता पुत्र था सद्दाम परिजनों ने बताया कि सद्दाम मां बाप का इकलौता पुत्र था. जो सीवान जांक्शन के मालगोदाम में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. सद्दाम का दो पुत्री और एक पुत्र है. जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं. डांट फटकार कर लौट गई थी पुलिस हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर डायल 112 पहुंची थी. जहां सुसराल वालों को विदाई करने की बात कह समझा बुझा कर चली आई. हालांकि सद्दाम की मौत कैसे हुई हैं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा. क्योंकि उसके शरीर पर किसी प्रकार का खरोंच नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है