सीवान. जिले की नौ से 14 आयुवर्ग की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर की बीमारी से बचाने और सुरक्षित रखने के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बालिका टीकाकरण कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत प्रथम चरण में सूबे के सीवान, नालंदा, मुजफ्फरपुर,पटना एवं पूर्णिया जिले में 100-100 बालिकाओं को टीके लगाए गए.सदर अस्पताल के सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने एपीपी टीकाकरण का शुभारंभ किया.जिलाधिकारी की उपस्थिति में चार बालिकाओं केंद्रीय विद्यालय सुप्रिया सुमन,जवाहर नवोदय विद्यालय की आराध्या सिंह,कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की शालू कुमारी एवं सिटी मांटेसरी स्कूल की एरिना नाज एवम प्राची शर्मा को एपीपी के टीके लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी ने कहा की बिहार में चार मेडिकल कॉलेज जबकि सदर अस्पताल सीवान का चयन किया गया है.जिला मुख्यालय स्थित चयनित पांच विद्यालयों में पढ़ने वाली 09 से 14 आयु वर्ग की सौ बालिकाओं को टीकाकृत किया गया है. जिले की बच्चियों को दी जाने वाली एचपीवी टीका बेटियों की जीवन रेखा बदलने का काम करेगी. राज्य में एचपीवी टीकाकरण अभियान संचालित करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि सर्वाइकल कैंसर भारतीय महिलाओ में कैंसर का दूसरा सबसे बड़ा कारण है. टीकाकरण से 90 प्रतिशत तक सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि ह्यूमन पेपिलोमा वायरस टीकाकरण से लगभग 90 प्रतिशत तक सर्वाइकल कैंसर के मामलों से बचाव संभव है. साथ ही यह एचपीवी संक्रमण से संबंधित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से भी सुरक्षित रखने में मददगार साबित होता है. यह गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाव को कम करने में बेहद प्रभावी है. इसलिए बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण आवश्यक है. शहर के पांच विद्यालयों के बच्चियों को किया गया टीकाकृत: डीआइओ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि टीकाकरण के बाद निगरानी टीम के शामिल सदर अस्पताल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रीता सिन्हा और डॉ. पल्लवी जबकि होमी भाभा कैंसर एंड रिसर्च सेंटर की डॉ. शिवांगी और डॉ. सेबी जबकि स्टाफ नर्स आभा कुमारी और कुसुम कुमारी शामिल थी. एचपीवी टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकृत हुई बालिकाओं को अगला टीका छह माह के बाद दिया जाएगा. इस अवसर पर सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह, डीएमओ डॉ. ओपी लाल, डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीओ अशोक कुमार पाण्डेय, डीपीएम विशाल कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अमजद अली, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, पीरामल स्वास्थ्य के कुंदन कुमार, यूएनडीपी के मनोज कुमार, डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है